TATA IPl 2023 Closing Ceremony: अरिजीत की मखमली आवाज के साथ हुआ था आईपीएल का आगाज, अब इन पॉप स्टार के आवाज से होगा समापन

TATA IPl 2023 Closing Ceremony: आईपीएल के 16वें सीजन का खिताबी मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत शाम 4 बजे से होगी। इस दौरान कई पॉप सिंगर परफॉर्म करेंगे।

TATA IPl 2023 Closing Ceremony

आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी में पॉप स्टार करेंगे परफॉर्म। (फोटो- IPL Twitter)

TATA IPl 2023 Closing Ceremony: बॉलीवुड के स्टार सिंह अरिजीत सिंह के मखमली आवाजा के साथ दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हुआ था। अब इसी मैदान पर 28 मई को पॉप स्टार के परफॉर्म के साथ समापन होगा। आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। आईपीएल के 16वें सीजन का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले क्लोलिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया जाएगा। वहीं, बता दें कि आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड के सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना और रश्मिका मंदाना ने परफॉर्म किया था।

WTC final: रिकी पोंटिंग ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11, इन खिलाड़ियों को दी प्राथमिकता

क्लोलिंग सेरेमनी पर ये करेंगे परफॉर्म

आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी की तरह क्लोजिंग सेरेमनी पर भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वर्ल्ड फैमस रैपर किंग (KING), सिंगर न्यूक्लेया (NUCLEYA), रैपर डिवाइन (DIVINE) और गायिका जोनिता गांधी परफॉर्म करेंगी। खिताबी मुकाबले से कुछ घंटे पहले से क्लोलिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी। किंग और न्यूक्लिया शाम 6 बजे से परफॉर्म करेंगे।

सीएसके पहले पहुंच चुकी है फाइनल में

धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाबले में पहुंच चुकी है। मौजूदा सीजन के क्वालीफायर-1 में चेन्नई का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से हुआ था। इस मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। अब 26 मई को होने वाले क्वालीफायर मुकाबले में बाद दूसरी टीम तय होगी। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited