IPL 2023: गुजरात के खिलाफ मुंबई की जीत के बाद रोहित शर्मा ने खोला सूर्यकुमार यादव की सफलता का राज

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स की 27 रन के अंतर से जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ करते हुए टी20 फॉर्मेट में उनकी सफलता का राज साझा किया है।

रोहित शर्मा(साभार IPL/BCCI)

Rohit Sharma ka bayan: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स की टीम आईपीएल में धीमी शुरुआत के बाद अब अपनी लय हासिल कर चुकी है। शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के नाबाद शतक(103*) की बदौलत 20 ओवर में 218 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। इसके बाद 219 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए राशिद खान के 32 गेंद में 79 रन की नाबाद आतिशी पारी खेलने के बावजूद गुजरात को 8 विकेट पर 191 के स्कोर पर रोककर 27 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।

अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंची मुंबई

गुजरात के खिलाफ मुंबई की टीम बड़े अंतर से भले ही जीत दर्ज करने में नाकाम रही लेकिन इस मैच में मिले दो अंकों की बदौलत मुंबई की टीम अंक तालिका में 12 मैच में 7 जीत और 5 हार के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। मुंबई से ऊपर प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें हैं। ऐसे में गुजरात के खिलाफ जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा खुश नजर आए और उन्होंने शानदार मैच जिताऊ शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की।

End Of Feed