IPL 2023: एमएस धोनी की फिटनेस पर सीएसके के सीईओ ने साफ की तस्वीर, बताया अगला मैच खेलेंगे या नहीं
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने गुरुवार को एमएस धोनी की चोट को लेकर अपडेट जारी किया है। उन्होंने बताया है कि धोनी अगले मैच में खेलेंगे या नहीं?
एमएस धोनी(साभार IPL/BCCI)
MS Dhoni Fitness Update: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम को आखिराी गेंद पर जीत दिला पाने में नाकाम रहे थे। अंतिम गेंद पर जीत के लिए सीएसके को 5 रन बनाने थे लेकिन धोनी उस गेंद पर केवल एक रन ले सके और उनकी टीम को 3 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में धोनी दो रन नहीं भाग सके थे। मैच के बाद वो लंगड़ाते दिखे। सोशल मीडिया धोनी का लंगड़ाकर चलने वाला वीडियो वायरल हो गया और उनकी फिटनेस और आगे के मैचों में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे थे।
राजस्थान के खिलाफ धोनी के घुटने में लगी थी चोट
ऐसे में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने धोनी की फिटनेस पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया और तस्वीर साफ की है। चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि धोनी लीग के बाकी बचे मैचों में भी खेलते नजर आएंगे। बुधवार को उनके घुटने में चोट लगी थी। बुधवार को ही धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेलने उतरे थे।
अगले मैच में खेलेंगे एमएस धोनी
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने धोनी की फिटनेस पर अपडेट जारी करते हुए कहा, वो(धोनी) खेलेगा। ये सच है कि उनके घुटने में चोट लगी थी लेकिन उन्होंने इसकी हमें चोटिल होने के रूप में जानकारी नहीं दी है।' माना जा रहा है कि धोनी शतप्रतिशत फिट नहीं होने के बावजूद चेन्नई के लिए मैदान में उतरेंगे। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में वो चोटिल होने का बावजूद आईपीएल के बाकी बचे मैचों में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
बेन स्टोक्स नहीं खेल पाएंगे अगले तीन मैच
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के फिट होने में फिलहाल वक्त लगेगा। उनके अगले तीन मैचों में भी नहीं खेलने की संभावना है। सीएसके के सीईओ ने बताया है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को पूरी तरह फिट होने में फिलहाल एक सप्ताह और लगेंगे। माना जा रहे है कि अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करते हुए उनकी बांए पैर की एड़ी में चोट लग गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited