IPL 2023: एमएस धोनी की फिटनेस पर सीएसके के सीईओ ने साफ की तस्वीर, बताया अगला मैच खेलेंगे या नहीं

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने गुरुवार को एमएस धोनी की चोट को लेकर अपडेट जारी किया है। उन्होंने बताया है कि धोनी अगले मैच में खेलेंगे या नहीं?

एमएस धोनी(साभार IPL/BCCI)

MS Dhoni Fitness Update: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम को आखिराी गेंद पर जीत दिला पाने में नाकाम रहे थे। अंतिम गेंद पर जीत के लिए सीएसके को 5 रन बनाने थे लेकिन धोनी उस गेंद पर केवल एक रन ले सके और उनकी टीम को 3 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में धोनी दो रन नहीं भाग सके थे। मैच के बाद वो लंगड़ाते दिखे। सोशल मीडिया धोनी का लंगड़ाकर चलने वाला वीडियो वायरल हो गया और उनकी फिटनेस और आगे के मैचों में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे थे।

राजस्थान के खिलाफ धोनी के घुटने में लगी थी चोट

ऐसे में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने धोनी की फिटनेस पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया और तस्वीर साफ की है। चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि धोनी लीग के बाकी बचे मैचों में भी खेलते नजर आएंगे। बुधवार को उनके घुटने में चोट लगी थी। बुधवार को ही धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेलने उतरे थे।

End Of Feed