TATA IPL 2023, CSK vs GT Pitch Report, Weather: चेन्नई-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानें

IPL 2023, CSK vs GT Pitch Report and Ahmedabad Weather Forecast Today Match: आज आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए यहां जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा अहमदाबाद के मौसम का हाल।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज होगा आईपीएल 2023 का आगाज
  • चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहली टक्कर
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा मुकाबला

IPL 2023 CSK vs GT Pitch Report of Today match and Ahmedabad Weather Forecast: आज आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। पहले मुकाबले में चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स से जिसने पिछली बार अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतकर इतिहास रचा था। इस मुकाबले में दो दिग्गज कप्तानों की भी भिड़ंत होगी, एक तरफ होंगे सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जबकि दूसरी तरफ होंगे मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या।

दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में दो मुकाबले ही खेले गए हैं। पिछला सीजन गुजरात टाइटंस का पहला सीजन था इसलिए दोनों टीमों के बीच सिर्फ दो बार भिड़ंत हुई। इन दोनों ही मुकाबलों में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को मात मिली थी जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स पिछली दोनों हार का बदला लेना चाहेगी। मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की पिच कैसी है और कैसा रहेगा मौसम का हाल, आइए जानते हैं।

End Of Feed