IPL 2023, CSK vs MI Pitch Report, Weather: चेन्नई-मुंबई मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम की हाल, यहां पर जानिए
IPL 2023, CSK vs MI Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (6 May 2023) आईपीएल 2023 में बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। ये आज खेले जाने वाले दो मुकाबलों का पहला मुकाबला होगा जिसमें एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से। आइए जानते हैं इस महामुकाबले की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2023 में आज बड़ा मुकाबला
- चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी
- चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा मैच
CSK vs MI मैच की लाइव स्कोर यहां जानें
संबंधित खबरें
आईपीएल के हर सीजन में जब दो सबसे बड़ी टीमें आमने-सामने आती हैं तो फैंस की उत्सुकता बढ़ जाती है। इस बार भी वही होने जा रहा है जब इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब ये मौजूदा सीजन में टकराए थे तब मुकाबला मुंबई के गढ़ यानी वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था और धोनी के धुरंधरों ने सर्वाधिक आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई की टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी थी। अब मुंबई की टीम चेन्नई के मैदान में खेलने आई है ऐसे में वे भी बदला लेना चाहेंगे। आइए जानते हैं कि कैसी होगी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
कैसी होगी चेन्नई-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट? (CSK vs MI Pitch Report)चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला ये महामुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जाना है। ये मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होता आया है। इस सीजन में यहां खेले मुकाबलों की बात करें तो अब तक यहां 4 मैच खेले गए हैं जिसमें तीन मुकाबलों में जमकर रनों की बारिश हुई, बस एक ही मुकाबला ऐसा था जहां कम स्कोर वाला मुकाबला हुआ। वो मुकाबला था चेन्नई और हैदराबाद के बीच। उस मैच में हैदराबाद ने 135 रनों का लक्ष्य दिया था और जवाब में चेन्नई की टीम ने 18.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था। यहां की पिच पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों में स्पिनर्स का दबदबा देखा गया है। इस सीजन में यहां खेले चार मुकाबलों में दो मैच वो टीम जीती जिसने पहले बल्लेबाजी की जबकि दो मैच उस टीम ने जीते जिसने लक्ष्य का पीछा किया। इन चार मैचों में यहां मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स ने दो मैच जीते हैं जबकि दो मुकाबले मेहमान टीम के खिलाफ गंवाए भी हैं। उनको यहां पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शिकस्त दे चुकी हैं।
आज कैसा होगा चेन्नई का मौसम? (Chennai Weather Today)आज का मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच चेन्नई में खेला जाना है। अब जब इस समय मई के महीने में भी देश के कई हिस्सों में बारिश सबको हैरान कर रही है, तो चेन्नई भी इससे अलग नहीं है। चेन्नई में शुक्रवार को बारिश हुई है और फैंस व खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर ये है कि आज भी यहां बारिश के पूरे आसार हैं। चेन्नई का पिछला मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो चुका है, इसलिए वे नहीं चाहेंगे कि उनको एक बार फिर अंक बांटने पड़ें। चेन्नई में आज बारिश के साथ हवाएं भी चलेंगी और उमस काफी रहने वाली है। हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि ये बारिश मैच को प्रभावित करने वाली होगी या फिर सिर्फ कुछ ओवर प्रभावित होंगे। तापमान की बात करें तो चेन्नई में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
आईपीएल 2023 सीजन का ये 49वां मुकाबला होगा। ये आज खेले जाने वाले दो मुकाबलों का पहला मैच होगा जो कि दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। सभी की नजरें एक बार फिर चेन्नई के कप्तान धोनी पर रहेंगी जिनके संन्यास की अटकलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

KKR vs SRH IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें कोलकाता और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

Who Will Win Today IPL Match Prediction, KKR vs SRH Win Probability 3 Apr 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

RCB vs GT Highlights: बटलर और सुदर्शन की पारी के दम पर गुजरात ने बेंगलुरु को थमाई सीजन की पहली हार

RCB vs GT: IPL 2025 में पहली हार झेलने के बाद आरसीबी कप्तान ने बताया कहां हुई चूक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited