IPL 2023, CSK vs PBKS Pitch Report, Weather: चेन्नई-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए
IPL 2023, CSK vs PBKS Pitch Report: Chennai Super Kings vs Punjab Kings Pitch Report and Chennai Weather Forecast Today Match: आईपीएल के 41वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीम हार कर यहां पहुंची है।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स
IPL 2023, CSK vs PBKS Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आईपीएल के 41वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। चेन्नई की टीम 8 में से 5 मुकाबला जीतक चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब की टीम अब तक केल 4 मुकाबला जीत पाई है और वह 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। पंजाब को पिछले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ जबकि चेन्नई को राजस्थान के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में दोनों टीम के लिए इस मैच में जीत आवश्यक है। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर 3.30 बजे होने वाले इस मैच से पहले आइए वहां के मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।
कैसी होगी चेन्नई-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट? (CSK vs PBKS Pitch Report)
चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो इसकी पहचान स्पिन फ्रैंडली विकेट के तौर पर होती है और यही कारण है चेन्नई का यहां रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस मैच में एक बार फिर चेन्नई के लिए मोईन अली और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज महत्वपूर्ण साबित होंगे। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां फायदे में रही है। इस मैदान पर औसत स्कोर की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर इस मैदान पर 163 रन का रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां ज्यादा जीती है।
आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम? (Chennai Weather Report)
चेन्नई और पंजाब के बीच दोपहर में होने वाले इस मैच के दौरान मौसम की बात करें तो यह काफी उमस भरा दिन रहेगा। हालांकि मैच से पहले गरज और बारिश की संभावना जताई जा रही है और अगर ऐसा होता है मैच कुछ देर से शुरू हो सकता है। इस दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited