CSK vs RR: राजस्थान के लड़ाकों ने आखिरी गेंद में छीनी चेन्नई के सुपर किंग्स से जीत, ऐसा रहा आखिरी 6 गेंदों का रोमांच

आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। अनुभवी संदीप शर्मा एमएस धोनी के स्ट्राइक पर रहते राजस्थान को रोमांचक जीत दिला गए। ऐसा रहा आखिरी 6 गेंदों का रोमांच।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स,आईपीएल 2023

IPL 2023, CSK vs RR Last Over: आईपीएल 2023 का रोमांच इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। हर दिन मैच का नतीजा आखिरी गेंद में रोमांचक अंदाज में निकल रहा है। बुधवार को भी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऐसा ही हुआ। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए और जीत के लिए चेन्नई के सामने 176 रन का लक्ष्य रखा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आखिरी ओवर में कांटे की टक्कर हुई और हार की जीत का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। पिच पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी थी। वहीं गेंद अनुभवी संदीप शर्मा के हाथों में थी। उसके बाद ऐसा रहा मैच की आखिरी 6 गेंदों का रोमांच।

पहली गेंद, जीत के लिए चेन्नई को चाहिए 21 रन : स्ट्राइक पर एमएस धोनी, संदीप शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर बाउंसर डालने की कोशिश की और नियंत्रण खो बैठे। अंपायर ने व्हाइड का इशारा किया और चेन्नई के खाते में एक रन और एक अतिरिक्त गेंद जुड़ गई।

पहली गेंद, जीत के लिए चेन्नई को चाहिए 20 रन : स्टाइक हाथ में लिए संदीप शर्मा ने एक बार फिर नियंत्रण खोया और गेंद लेग स्टंप्स के बाहर फेंकी। एक बार फिर चेन्नई के खाते में एक रन और एक अतिरिक्त गेंद जुड़ी।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed