IPL 2023: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले विदेशी

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में 6 हजार रन पूरे करने वाले पहले विदेश खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सबसे तेज गति से 6 हजारी बनने के मामले में विराट कोहली और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया।

डेविड वॉर्नर

गुवाहाटी: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शनिवार को गुवाहाटी में अपनी टीम को राजस्थान के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे। जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेंद में 65 रन की पारी खेली और अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

बने सबसे तेज 6 हजारी, तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

अपनी इस पारी के दौरान वॉर्नर ने आईपीएल में 6 हजार रन पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले विदेशी और कुल बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि लीग में 165वां मैच खेलते हुए हासिल की। उनसे पहले विराट कोहली(6,727) और शिखर धवन (6,370) ही ऐसा कर सके। वॉर्नर ने हालांकि तेजी के मामले में इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली को आईपीएल में 6 हजार रन पूरे करने के लिए 188 और शिखर धवन को 199 पारियों खेलनी पड़ी थी। जबकि वॉर्नर ने महज 165 पारियों में ये मुकाम हासिल कर लिया।

End Of Feed