SRH vs DC: लगातार दूसरी जीत से गदगद डेविड वॉर्नर ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

SRH vs DC: दिल्ली ने आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। हैदराबाद के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य था, लेकिन दिल्ली की टीम ने इस सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया।

डेविड वॉर्नर, कप्तान दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2023 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। एक वक्त लग रहा था कि हैदराबाद की टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने आखिरी ओवर में दमदार गेंदबाजी की और 144 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्व डिफेंड कर लिया। 16 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली ने 150 रन से कम को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है।

संबंधित खबरें

आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी, लेकिन मुकेश कुमार ने इस ओवर में केवल 5 रन दिए और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। दिल्ली की तरफ से मीडिल ओवर में स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। अक्षर पटेल और ऑनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट जबकि कुलदीप यादव और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें

जीत के बाद क्या बोले डेविड वॉर्नर?

संबंधित खबरें
End Of Feed