SRH vs DC: लगातार दूसरी जीत से गदगद डेविड वॉर्नर ने इन्हें दिया जीत का श्रेय
SRH vs DC: दिल्ली ने आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। हैदराबाद के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य था, लेकिन दिल्ली की टीम ने इस सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया।
डेविड वॉर्नर, कप्तान दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2023 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। एक वक्त लग रहा था कि हैदराबाद की टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने आखिरी ओवर में दमदार गेंदबाजी की और 144 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्व डिफेंड कर लिया। 16 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली ने 150 रन से कम को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है।संबंधित खबरें
आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी, लेकिन मुकेश कुमार ने इस ओवर में केवल 5 रन दिए और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। दिल्ली की तरफ से मीडिल ओवर में स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। अक्षर पटेल और ऑनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट जबकि कुलदीप यादव और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।संबंधित खबरें
जीत के बाद क्या बोले डेविड वॉर्नर?
जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने गेंदबाज मुकेश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'दो प्वाइंट प्राप्त करना बहुत अच्छा है। दबाव में मुकेश का प्रदर्शन लाजवाब था। उन्हें और दो स्पिनरों को शाबाशी, वे आज शानदार रहे। वे दोनों अनुभवी गेंदबाज हैं, ये आपको कभी निराश नहीं करेंगे। पहले दिन से वह (ईशांत) मुझसे कहता रहा कि क्या वह तैयार है। संबंधित खबरें
दुर्भाग्य से वह पहले कुछ मैचों में बीमार थे लेकिन अब श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने आईपीएल में वापसी के लिए काफी मेहनत की है। एक मौका मिलना और इस तरह की गेंदबाजी करना, यह असाधारण है। दिल्ली का अगला मुकाबला अब 5 दिन बाद यानी 29 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ही होगा। हालांकि, दिल्ली यह मुकाबला अपने घर पर यानी अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited