IPL 2023, DC vs CSK Pitch Report, Weather: दिल्ली-चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2023, DC vs CSK Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (20 May 2023) आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। आज का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा।

IPL 2023, DC vs CSK Pitch Report Today

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे
  • पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा

IPL 2023, DC vs CSK Pitch Report Today Match and Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में अब लीग चरण समाप्त होने के कगार पर है। इस शनिवार-रविवार के मुकाबलों के बाद लीग मैचों का अंत हो जाएगा। आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। यहां हम बात करेंगे आज के पहले मुकाबले की, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों का ये आखिरी लीग स्टेज मुकाबला होगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में ये अंतिम मैच होगा क्योंकि वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।

DC vs CSK LIVE Score: इस मैच का ताजा अपडेट यहां देखें

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक इस सीजन में 13 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 8 मैचों में उसे हार के सामना करना पड़ा है। वे 10 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान पर हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहे हैं। वहीं आज उनके सामने होगी एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम जो इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दूसरे स्थान पर है। चेन्नई ने 13 मैचों में 7 मैच जीते हैं और 5 मैच गंवाए हैं जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। उनके 15 अंक हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 15 अंक हैं लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट लखनऊ से थोड़ा बेहतर है। वैसे चेन्नई प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग तय कर चुकी है। अब जानते हैं कि आज के मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है और कैसा होगा दिल्ली का मौसम।

कैसी रहेगी दिल्ली-चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट? (DC vs CSK Pitch Report)आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो अब तक यहां खेले मुकाबलों में ज्यादातर में बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया है लेकिन गेंदबाज भी यहां पीछे नहीं रहे हैं। अब तक इस सीजन में अरुण जेटली स्टेडियम पर 6 मैच खेले गए हैं जिनमें सिर्फ दो पारियां ऐसी रहीं जब गेंदबाज विरोधी टीम को ऑलआउट करने में सफल रहे। वहीं एक पहलू ये भी है कि इन 6 मैचों में चार मुकाबले ऐसे रहे जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां खेले गए पिछले मुकाबले की बात करें तो उसमें पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 168 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी थी और 31 रन से मैच गंवा दिया था। मेजबान दिल्ली कैपिटल्स इस बार अपने इस मैदान पर 6 मैचों में सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज कर पाई है। आज होने वाला दिल्ली-चेन्नई मैच इस मैदान पर आईपीएल 2023 का अंतिम मैच होगा।

आज कैसा होगा दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Today)चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला आज का मुकाबला देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है। तो आइए दिल्ली के मौसम की चर्चा भी कर लेते हैं। दिल्ली में गर्मी का कहर अब शुरू हो चुका है और आज का मैच दोपहर में खेला जाना है इसलिए खिलाड़ियों को इस गर्मी को झेलना पड़ेगा। एक दो दिन पहले दिल्ली में थोड़ी बहुत बारिश हुई थी लेकिन अब मौसम फिर गर्म हो चुका है और आज यहां बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। दिन भर आसमान साफ रहेगा और तेज धूप रहेगी। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

दिल्ली और चेन्नई के बीच होने वाला ये मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में कई स्टार खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहेंगी जिनमें अधिकतर नाम मेहमान चेन्नई सुपर किंग्स टीम से होंगे। खासतौर पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो इस सीजन में दिल्ली के मैदान पर पहली और आखिरी बार उतरने जा रहे हैं। दिल्ली की टीम प्लेऑफ से बाहर हैं, ऐसे में सभी फैंस की दिलचस्पी धोनी की एक झलक पाने की होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited