IPL 2023, DC vs CSK Pitch Report, Weather: दिल्ली-चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2023, DC vs CSK Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (20 May 2023) आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। आज का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे
  • पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा

IPL 2023, DC vs CSK Pitch Report Today Match and Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में अब लीग चरण समाप्त होने के कगार पर है। इस शनिवार-रविवार के मुकाबलों के बाद लीग मैचों का अंत हो जाएगा। आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। यहां हम बात करेंगे आज के पहले मुकाबले की, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों का ये आखिरी लीग स्टेज मुकाबला होगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में ये अंतिम मैच होगा क्योंकि वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक इस सीजन में 13 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 8 मैचों में उसे हार के सामना करना पड़ा है। वे 10 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान पर हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहे हैं। वहीं आज उनके सामने होगी एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम जो इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दूसरे स्थान पर है। चेन्नई ने 13 मैचों में 7 मैच जीते हैं और 5 मैच गंवाए हैं जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। उनके 15 अंक हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 15 अंक हैं लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट लखनऊ से थोड़ा बेहतर है। वैसे चेन्नई प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग तय कर चुकी है। अब जानते हैं कि आज के मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है और कैसा होगा दिल्ली का मौसम।

End Of Feed