DC vs GT: आज ऐसी है दिल्ली और गुजरात की प्लेइंग-11

आईपीएल 2023 का सातवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दिल्ली अपना पहला मुकाबला हारी थी जबकि गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में सीएसके को हराया था। दोनों टीम किन बदलाव के साथ उतरी हैं, यहां पर जानिए।

IPL 2023, DC vs GT Playing 11, Dream11 Prediction

दिल्ली-गुजरात प्लेइंग-11

दिल्ली और गुजरात की टीम अपना एक-एक मैच खेल चुकी है। गुजरात ने आईपीएल 2023 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के साथ की है, जबकि दिल्ली को अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से करारी हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में जहां दिल्ली की कोशिश अपनी पिछली गलतियों को भुलाकर जीत दर्ज करने पर होगी तो वहीं गुजरात की टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेगी।

IPL 2023, DC vs GT LIVE SCORE: यहां क्लिक करके देखें दिल्ली-गुजरात मैच का लाइव स्कोर

गुजरात की बात करें तो टीम में कई मैच विनर हैं जो हमने पिछले सीजन में देखा था और पहले मैच में भी देखने को मिला जब टीम आखिरी ओवरों में फंसी तो राशिद खान और राहुल तेवतिया ने जीत दिलाई। केन विलियमसन के बाहर जाने से गुजरात की टीम को नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं और पहले मैच में अर्धशतक जड़कर उन्होंने यह साबित भी किया है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और राशिद खान किसी भी बल्लेबाज को गच्चा दे सकते हैं।

DC vs GT PITCH REPORT, WEATHER: दिल्ली-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल यहां क्लिक करके देखें

दूसरी तरफ दिल्ली की बात करें तो उसके बल्लेबाज पहले मैच में वह लखनऊ के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए थे और डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज अपनी प्रतिभा के अनुसार नहीं खेल पाए थे। ऐसे में दिल्ली और गुजरात की टीम जब अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेगी तो दोनों टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है और उनका प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार का हो सकता है।

IPL 2023, DC vs GT LIVE Streaming: यहां क्लिक करके जानिए कब और कहां देखें दिल्ली-गुजरात मैच

दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ऑनरिक नॉर्खिया।

गुजरात की प्लेइंग इलेवनः रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited