DC vs GT: आज ऐसी है दिल्ली और गुजरात की प्लेइंग-11

आईपीएल 2023 का सातवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दिल्ली अपना पहला मुकाबला हारी थी जबकि गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में सीएसके को हराया था। दोनों टीम किन बदलाव के साथ उतरी हैं, यहां पर जानिए।

दिल्ली-गुजरात प्लेइंग-11

दिल्ली और गुजरात की टीम अपना एक-एक मैच खेल चुकी है। गुजरात ने आईपीएल 2023 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के साथ की है, जबकि दिल्ली को अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से करारी हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में जहां दिल्ली की कोशिश अपनी पिछली गलतियों को भुलाकर जीत दर्ज करने पर होगी तो वहीं गुजरात की टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेगी।

गुजरात की बात करें तो टीम में कई मैच विनर हैं जो हमने पिछले सीजन में देखा था और पहले मैच में भी देखने को मिला जब टीम आखिरी ओवरों में फंसी तो राशिद खान और राहुल तेवतिया ने जीत दिलाई। केन विलियमसन के बाहर जाने से गुजरात की टीम को नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं और पहले मैच में अर्धशतक जड़कर उन्होंने यह साबित भी किया है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और राशिद खान किसी भी बल्लेबाज को गच्चा दे सकते हैं।

End Of Feed