DC vs GT: दिल्ली-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

आईपीएल 2023 में आज (मंगलवार) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। ये टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला होगा। आइए जानते हैं कि आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और मौसम की स्थिति।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला आज
  • दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर
  • मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात टाइटंस टीम की मेजबानी करने उतरेगी। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरफ हैं दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर जबकि दूसरी तरफ हैं डिफेंडिंग चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या। मुकाबला जाहिर तौर पर रोचक होने वाला है।

आईपीएल 2023 के इस सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों की स्थिति अभी-अभी अलग-अलग है। दिल्ली की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 50 रन से हार झलने के बाद अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। जबकि दूसरी तरफ गुजरात टाइंटस ने टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त देकर विजयी आगाज किया था। अब दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाने का प्रयास करेगी। तो आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

कैसी होगी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच? (DC vs GT Pitch Report)दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा इसमें कोई दो राय नहीं है। यहां शुरूआती ओवरों में काफी रन बनने वाले हैं ऐसा इस मैदान का इतिहास कहता है। वहीं गेंदबाजों को मध्य व अंत के ओवरों में फायदा मिलता देखा जा सकता है। अगर बात करेंं यहां खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले की तो वो मुकाबले जून 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जहां भारत ने 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका ने इस बड़े लक्ष्य को भी सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया था। हाल में यहां की पिच पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच खेला गया था जहां स्पिनर्स का बोलबाला रहा था, उस मैच में रविन्द्र जडेजा ने 10 विकेट चटकाए थे।

आज कैसा होगा दिल्ली का मौसम? (Delhi weather forecast Today)आज दिल्ली के मौसम पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी। पिछले कुछ दिनों से यहां का मौसम पल-पल बदल रहा है और कभी बारिश तो कभी तेज हवाओं ने शाम को ठंंडा रखा जबकि दिन में तेज धूप ने गर्मी की आहट भी दी। आज यहां बादल छाए रहने का अनुमान है, लेकिन मैच शाम को खेला जाएगा इसलिए कड़ी धूप से खिलाड़ियों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा। बारिश की कुछ आशंकाएं जरूर जताई गई हैं लेकिन शायद ये बारिश पूरे मैच पर पानी नहीं फेर सकेगी। तापमान की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, जबकि न्यूतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में दिल्ली की उम्मीदें एक बार फिर उनके ओपनर व कप्तान डेविड वॉर्नर पर टिकी होंगी जिन्होंने पहले मैच में अर्धशतक तो जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। जबकि गुजरात टाइटंस शुभमन गिल से लेकर राशिद खान और कप्तान हार्दिक पांड्या से लेकर राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें रखेगी।

End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed