IPL 2023, DC vs KKR Pitch Report, Weather: दिल्ली-कोलकाता मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पढ़िए

IPL 2023, DC vs KKR Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (20 April 2023) इंंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 'डबल हेडर' होगा यानी एक दिन में दो मुकाबले। यहां हम बात करेंगे शाम को खेले जाने वाले दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की। ये मैच दिल्ली में खेला जाएगा, यहां जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और दिल्ली के मौसम की स्थिति।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का दूसरा मुकाबला
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • दिल्ली में खेला जाएगा मुकाबला

IPL 2023, DC vs KKR Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आईपीएल 2023 में आज (गुरुवार) का दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय हार के सिलसिले से जूझ रही हैं और दोनों को आज किसी भी हाल में जीत चाहिए होगी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे हैं, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कमान नीतीश राणा के हाथों में होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें इस समय टूर्नामेंट में खराब दौर से गुजर रही हैं। पहले आज के मैच की मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स की करें तो इस टीम का प्रदर्शन अब तक इस सीजन में सभी टीमों में सबसे खराब रहा है। उन्होंने अब तक खेले अपने 5 मुकाबलों में एक मैच भी नहीं जीता है और वे लगातार अंक तालिका में अंतिम स्थान पर बने हुए हैं। उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की सीजन में शुरुआत तो हार के साथ हुई थी लेकिन फिर दो मुकाबले शानदार अंदाज में जीतकर उन्होंने वापसी की थी, पर एक बार फिर वो हार पर सवार हैं और पिछले लगातार दो मुकाबलों में उन्हें शिकस्त मिली है। आज जब दिल्ली-कोलकाता आमने-सामने होंगी तो क्या होगा इसके लिए वेन्यू की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जान लेते हैं।

End Of Feed