IPL 2023, DC vs RCB Pitch Report, Weather: दिल्ली-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति, यहां जानिए
IPL 2023, DC vs RCB Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आईपीएल 2023 में आज (6 May 2023) दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये आज के दिन का दूसरा मुकाबला होगा जो कि शाम को खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज दिल्ली के मौसम का पूरा हाल।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2023 में आज का दूसरा मुकाबला, सीजन का 50वां मैच
- शाम को भिड़ंगी दिल्ली और बैंगलोर की टीमें
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
IPL 2023, DC vs RCB Pitch Report Today Match and Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में आज दो मुकाबलों का दिन है और दिन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जो इस सीजन का 50वां मैच भी होगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मुकाबला दिल्ली की टीम के लिए लाज बचाने वाला होगा क्योंकि अब तक इस सीजन में वे आखिरी स्थान से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले मुकाबले के संग्राम के बाद तरोताजा होकर यहां उतरना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक इस मौजूदा आईपीएल सीजन में 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है जबकि 6 मुकाबले उन्होंने गंवाए हैं। वहीं दूसरी तरफ है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जिसने अब तक 9 मैच खेले हैं और उसमें उनके नाम 5 जीत दर्ज हुई हैं वहीं 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलोर की टीम अब भी टॉप-4 में एंट्री हासिल करने के लिए जोर लगा रही है और आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी वो कुछ ऐसा ही करने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं कि कैसी होगी दिल्ली की पिच रिपोर्ट और वहां के मौसम का हाल।
कैसी होगी दिल्ली-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट? (DC vs RCB Pitch Report)दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली अपने ही घर में खेल रहे होंगे लेकिन दिल्ली नहीं बल्कि बैंगलोर की टीम से। यहां की पिच की बात करें तो अब तक यहां इस सीजन में खेले गए चार मैचों में सिर्फ एक मैच ऐसा रहा जहां बल्लेबाजों का बल्ला चलता नहीं दिखा। वर्ना बाकी सभी मैचों में जमकर बल्ला गरजा। यहां खेले गए पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हुई थी और उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट पर 197 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बल्लेबाजों ने भी खूब रन बरसाए लेकिन वे 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 188 रन तक ही सीमित रह सके और 9 रन से मैच गंवा दिया।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Today)आज दिल्ली के मौसम की बात करें तो कुछ दिन की बारिश के बाद शुक्रवार को यहां तेज धूप खिली रही थी और मौसम साफ था। आज एक बार फिर आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी और बारिश की कुछ बौछारों की उम्मीद भी है। हालांकि अनुमान के मुताबिक इस बारिश से मैच पूरी तरह प्रभावित होता नजर नहीं आता। दिल्ली और बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। ऐसे में शाम को उमस का सामना तो करना पड़ेगा और साथ ही गर्मी भी काफी रह सकती है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान जताया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited