IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच ने कहा अगले दो मैचों में कुछ ऐसा कर सकते हैं

Delhi Capitals, IPL 2023: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के हाथों 31 रन से हार के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि आखिरी दो मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स की एक और हार (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का बुरा हाल जारी
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ भी मिली हार
  • अब गेंदबाजी कोच ने कहा युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

Delhi Capitals, IPL 2023: पंजाब किंग्स के हाथों 31 रन से हार के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि आखिरी दो मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

संबंधित खबरें

पंजाब के सात विकेट पर 167 रन के जवाब में बेहतरीन शुरूआत के बावजूद दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी । एक समय उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 69 रन था लेकिन उसने छह विकेट 19 रन के भीतर गंवा दिये ।

संबंधित खबरें

होप्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इतनी अच्छी शुरूआत के बाद बल्लेबाजों का जिस तरह से प्रदर्शन रहा, वह अस्वीकार्य है । कोई भी खिलाड़ी पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने में नाकाम रहा । पूरे टूर्नामेंट में कुछ मैचों को छोड़कर बल्लेबाजों ने निराश किया ।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed