पांच हार का खौफः अब Delhi Capitals ने अचानक इन दो खिलाड़ियों को बाहर से बुलाया

IPL 2023, Delhi Capitals call up two players for trials: दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 में अब तक 5 में से सभी 5 मैच हार चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स से करो या मरो के मैच से पहले दिल्ली की टीम ने बाहर से दो खिलाड़ियों को ट्रायल्स के लिए बुलाया है।

दिल्ली कैपिटल्स (IPLT20/BCCI)

मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स मुश्किल में फंसी, 5 में 5 हारे
  • आईपीएल 2023 से बाहर होने का खौफ
  • अब दो खिलाड़ियों को ट्रायल्स के लिए बुलाया

IPL 2023, Delhi Capitals: भारत के घरेलू बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियम गर्ग को ट्रायल्स के लिए बुलाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं और वे आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल भारतीय बल्लेबाज अभी तक नहीं चल पाए हैं। पृथ्वी साव, यश धुल और ललित यादव की खराब फॉर्म को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के प्रबंधन को उन खिलाड़ियों को भी बुलाना पड़ रहा है जिन्हें लंबी अवधि के प्रारूप का विशेषज्ञ माना जाता है। इनमें ईश्वरन भी शामिल हैं जो भारत ए की ‘टेस्ट’ टीम के कप्तान हैं।

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी जानकारियों से अवगत रहने वाले आईपीएल सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘ कोई भी टीम अधिक से अधिक 25 खिलाड़ियों को रख सकती है और दिल्ली की टीम के पास इतने खिलाड़ी पहले से ही हैं। अब यह दोनों खिलाड़ी किसकी जगह लेंगे या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। अभी वे दोनों ट्रायल्स पर हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी केवल एक खिलाड़ी खलील अहमद फिट नहीं है लेकिन टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह जल्दी ही पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे। घरेलू क्रिकेटरों के खराब प्रदर्शन के कारण दिल्ली की परेशानी समझी जा सकती है और यही वजह है कि उसे ईश्वरन जैसे खिलाड़ी को बुलाना पड़ा जिन्हें 50 ओवरों की क्रिकेट के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है। उन्होंने अपने 10 साल के करियर में केवल 27 टी20 घरेलू मैच खेले हैं।

End Of Feed