TATA IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ कहां चूक गई दिल्ली, कप्तान वॉर्नर ने गिनाई वजह

TATA IPL 2023, David Warner: आईपीएल के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया। टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली की टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। चेन्नई की यह 12 मैचों में सातवीं जीत है।

डेविड वॉर्नर और एमएस धोनी। फोटो- (IPL/BCCI)

TATA IPL 2023, David Warner: आईपीएल के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर चैम्पियन वाला खेल दिखाया। चेन्नई ने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया। टीम की यह मौजूदा सीजन में 12 मैचों में से 7वीं जीत है। इसी जीत के साथ टीम 15 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है। वहीं, चेन्नई से आगे सिर्फ 16 अंक के साथ गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर है। दिल्ली के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाजों का बल्ला शांत रहा, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन टीम को जीत दिलाई।

संबंधित खबरें

दिल्ली की हार की वजह यह रही

संबंधित खबरें

चेन्नई से हार के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हार की वजह बताई। उन्होंने कहा कहा कि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में तीन विकेट गिरने के बाद हम हार मैच हार चुके थे। यह पांचवीं या छठी बार है जब हमने पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया है। आगे उन्होंने कहा कि हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत रहती है। टीम के किसी एक बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलने की जरुरत होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed