IPL 2023: इन पांच खिलाड़ियों के बल पर 15 साल का खिताबी सूखा खत्म करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम
दिल्ली कैपिटल्स टीम की नजरें आगामी आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर मुख्य रूप से रहेंगी। जानिए कौन से हैं वो पांच खिलाड़ी?
दिल्ली कैपिटल्स(साभार IPL/BCCI)
नई दिल्ली: आईपीएल में पिछले 15 साल से पहली खिताबी जीत का इंतजार कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीजन के आगाज से तीन महीने पहले ही तगड़ा झटका ऋषभ पंच के सड़क दुर्घटना में घायल होने से लगा। ऋषभ के चोटिल होने से दिल्ली कैपिटल्स के सारे समीकरण बदल गए। नीलामी के बाद पंत चोटिल हुए ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास उनके बदले किसी मजबूत विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल करने का विकल्प भी नहीं बचा था।
पंत दिल्ली की टीम के मजबूत स्तंभ थे। वो कप्तानी करने के साथ-साथ विकेटकीपर और आतिशी बल्लेबाज की भी भूमिका निभाते थे। ऐसे में नए सीजन के लिए अनुभवी डेविड वॉर्नर के हाथों में कमान सौंपी गई है। पंत की जगह भर पाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए नामुमकिन सा काम है। लेकिन मजबूत टीम कॉम्बिनेशन के जरिए पंत की गौरमौजूदगी के असर को कम किया जा सकता है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जिनके इर्दगिर्द आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम नजर आएगी।
डेविड वॉर्नर:
पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के साथ डेविड वॉर्नर जुड़े थे। दिल्ली के साथ जुड़ते ही वो फॉर्म में लौट आए थे और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था कि जो लोग उन्हें चुका हुआ मान रहे थे वो बड़ी भूल कर रहे थे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके अनुभव और पिछले सीजन के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज वॉर्नर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। पृथ्वी शॉ के साथ लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन वाली जोड़ी अगर चल निकली तो दिल्ली के लिए यह सोने पर सुहागा वाली बात होगी। वॉर्नर का हालिया फॉर्म भारत दौरे पर अच्छा नहीं रहा है और चोट की वजह से बेंच पर भी बैठे नजर आए हैं। ऐसे में उनके लिए बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज दोहरी जिम्मेदारी निभा पाना आसान नहीं होगा।
मिचेल मार्श: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए जमकर चौके छक्के उड़ाए। उनके आतिशी बल्लेबाजी की कंगारू टीम की वनडे सीरीज में 2-1 के अंतर से जीत में अहम भूमिका रही। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनसे टीम इंडिया के खिलाफ वाले फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है। अगर उनका बल्ला चल निकला तो वो दिल्ली के लिए विरोधी टीमों के खिलाफ बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत हद तक मार्श की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा। जब वो फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए नामुमकिन सा काम होता है।
एनरिक नॉर्खिया:
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया दिल्ली की तेज गेंदबाजी की रीढ़ हैं। वो हमवतन कगिसो रबाडा के साथ तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। उनके कंधों पर शुरुआती और अंतिम ओवरों में रन बचाने के साथ-साथ विकेट लेने का भी दवाब होता है। पिछले दो सीजन में नॉर्खिया ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है और अपनी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में योगदान दिया है। पिछले दो सीजन में नॉर्खिया ने 14 मैच खेले और उसनें कुल 21 विकेट अपने नाम किए। साल 2020 में उन्होंने 16 मैच में 22 विकेट चटकाए थे जो कि उनका एक सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसी प्रदर्शन को दोहराने की चाह दिल्ली के मैनेजमेंट और फैन्स को उनसे है।
कुलदीप यादव:
दिल्ली कैपिटल्स के साथ पिछली बार जुड़े चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 14 मैच में 21 विकेट दिल्ली के लिए खेलते हुए चटकाए थे। इस प्रदर्शन ने उनका खोया आत्मविश्वास लौटाया था। जिसका फायदा दिल्ली कैपिटल्स को भी मिला था। एक बार फिर दिल्ली को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन को दोहराने की आस है। हालांकि विकेट के पीछे इस बार उन्हें ऋषभ पंत का साथ नहीं मिलेगा। ऐसे में वो अपनी फिरकी का कैसा जादू दिखा पाते हैं ये तो वक्त ही बताएगा। स्थिति जो भी हो लेकिन आगामी सीजन में कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन आक्रमण की धुरि बने रहेंगे।
पृथ्वी शॉ:
टीम इंडिया में वापसी की लंबे समय से बाट जोह रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के ऊपर सबकी नजरें इस बार आईपीएल में रहेंगी। शॉ ने पिछले एक साल में घरेलू क्रिकेट में बल्ले से जमकर धमाल मचाया है। ऐसे में हर किसी को उनसे उस फॉर्म को बरकरार रखकर धमाम मचाने का इंतजार है। साल 2021 का सीजन पृथ्वी के लिए अच्छा रहा था। 15 मैच में उन्होंने 31.93 के औसत से 479 रन बनाए थे। लेकिन इस प्रदर्शन को वो साल 2022 में जारी नहीं रख पाए और 10 मैच में 283 रन ही जड़ सके। ऐसे में हर कोई पृथ्वी की आतिशी बल्लेबाजी देखने को बेकरार है और सबकी नजरें उनके प्रदर्शन पर रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited