TATA IPL 2023: चेन्नई के इस खिलाड़ी ने खेली फिर तूफानी पारी, जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
डेवोन कॉन्वे। (फोटो - आईपीएल ट्विटर से)
TATA IPl 2023, Devon Conway half century: बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। चेन्नई को तीसरे ओवर की दूसरे गेंद पर पहला झटका लगा, लेकिन डेवोन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे ने शानदार साझेदारी कर चेन्नई के स्कोर को 100 के करीब पहुंचाया। रहाणे ने कॉन्वे का ज्यादा साथ नहीं दिया, लेकिन डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतक पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। कॉन्वे का यह मौजूदा आईपीएल में लगातार दूसरा अर्धशतक है।संबंधित खबरें
32 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ डेवोन कॉन्वे ने शानदा अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर 2 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के की मदद से अपना मौजूदा आईपीएल में दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 45 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ शानदार साझेदारी की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रहाणे के साथ 43 गेंदों पर 74 रन की साझेदारी कर स्कोर को 90 तक पहुंचाया। इसके बाद रहाणे 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हो गए। संबंधित खबरें
रॉयल्स के खिलाफ जड़ा था अर्धशतक
आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई के डेवोन कॉन्वे का बल्ला जमकर चल रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से पहले कॉन्वे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। इस दौरान कॉन्वे ने 131.57 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 50 रन पूरा किया था। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्धशतक से चूक गए थे। कॉन्वे ने 162.06 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन की शानदार पारी खेली थी।संबंधित खबरें
पिछले सीजन में जड़े थे 3 अर्धशतक
आईपीएल के 15वें सीजन में डेब्यू करने वाले डेवोन कॉन्वे का पिछला सीजन भी काफी शानदार रहा था। उन्होंने 7 मैचों में 145.66 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे। इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल था। उन्होंने पिछले सीजन में कुल 22 चौके और 12 छक्के जमाए थे। इसके साथ पांच शानदार कैच भी लपके थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited