TATA IPL 2023: चेन्नई के इस खिलाड़ी ने खेली फिर तूफानी पारी, जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

डेवोन कॉन्वे। (फोटो - आईपीएल ट्विटर से)

TATA IPl 2023, Devon Conway half century: बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। चेन्नई को तीसरे ओवर की दूसरे गेंद पर पहला झटका लगा, लेकिन डेवोन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे ने शानदार साझेदारी कर चेन्नई के स्कोर को 100 के करीब पहुंचाया। रहाणे ने कॉन्वे का ज्यादा साथ नहीं दिया, लेकिन डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतक पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। कॉन्वे का यह मौजूदा आईपीएल में लगातार दूसरा अर्धशतक है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

32 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ डेवोन कॉन्वे ने शानदा अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर 2 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के की मदद से अपना मौजूदा आईपीएल में दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 45 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ शानदार साझेदारी की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रहाणे के साथ 43 गेंदों पर 74 रन की साझेदारी कर स्कोर को 90 तक पहुंचाया। इसके बाद रहाणे 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हो गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed