IPL 2023: विराट और डुप्लेसी को लगातार चुनौती दे रहा है CSK का ये बल्लेबाज, जड़ा 5वां पचासा

IPL 2023: डेवॉन कॉनवे का आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ शानदार 92 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 200 रन तक पहुंचा दिया। अब वह रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी यह पारी पंजाब के खिलाफ आई।

डेवॉन कॉनवे, बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे का शानदार प्रदर्शन जारी है। एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में वह भले ही शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से चेन्नई को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। कॉनवे ने 176.92 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए केवल 52 गेंद में 92 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का 8वां और इस सीजन का 5वां अर्धशतक है। इस सीजन अर्धशतक लगाने के मामले में उन्होंने फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की बराबरी कर ली है।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे

92 रन की इस शानदार पारी के दम पर डेवॉन कॉनवे ने ऑरेंज कैप की सूची में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है और अब वह फाफ डुप्लेसी से केवल 9 रन पीछे हैं। कॉनवे ने आईपीएल 2023 में 9 मैच की 9 इनिंग में 59.00 की औसत और 144.41 स्ट्राइक रेट से 413 रन बना लिए हैं। इस सूची में 422 रन के साथ फाफ डुप्लेसी नंबर वन पर बने हुए हैं। कॉनवे का इस सीजन यह 5वां अर्धशतक है।

End Of Feed