दिनेश कार्तिक ने कहा, टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को शामिल करने की जल्दबाजी ना करें
यशस्वी जायसवाल को भारतीय वनडे टीम में शामिल किए जाने की मांग के बीच दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट पंडितों से इतर बयान देते हुए उनके मामले में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी है।
यशस्वी जायसवाल(साभार IPL/BCCI)
चेन्नई: आईपीएल 2023 में अपनी फीके प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक वापस कमेंट्री और टिप्पणी के मैदान में लौट आए हैं। उन्होंने टी20 लीग के खत्म होने के बाद अपने बल्ले का लोहा मनवाने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बारे में एक ऐसा बयान दिया है जो कि अन्य क्रिकेट पंडितों के विचार से मेल नहीं खाता है।
यशस्वी ने बनाए 625 रन, जड़ा एक सैकड़ा
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 625 रन बनाए। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। 124 यशस्वी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वो लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शुभमन गिल(730) और विराट कोहली(639) के बाद तीसरे पायदान पर रहे। ऑरेंज कैप की रेस में वो चौथे पायदान पर रहे। वो पूरे सीजन राजस्थान की बल्लेबाज की रीढ़ बने रहे और ऐसे में उन्हें आगामी वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग भी उठने लगी।
यशस्वी को लेकर नहीं करनी चाहिए जल्दबाजी
दिनेश कार्तिक ने भारतीय चयनकर्ताओं और प्रबंधन को यशस्वी जायसवाल को भारतीय वनडे टीम में शामिल करने में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह है। आईसीसी के रिव्यू कार्यक्रम में कार्तिक ने कहा, यशस्वी के लिए भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला आगामी वर्ल्ड कप बेहद करीब है। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट से पहले बेहद कम वनडे मैच खेलने हैं। ऐसे में उन्हें इसे छोड़कर अपना ध्यान अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप पर फोकस करना चाहिए।
फिलहाल मिलते रहना चाहिए गिल और ईशान को मौके
कार्तिक ने कहा, भारत के पास ओपनर्स की कमी नहीं है। रोहित का साथ देने के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी हैं। ईशान प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वो अपनी काबीलियत दिखाने के लिए तैयार हैं। शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों को वनडे टीम में ओपनर की खाली जगह पर मौके देते रहना चाहिए। कार्तिक का मानना है कि जायसवाल को फिलहाल अपने खेल में और सुधार करते रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, वनडे विश्व कप के बाद जब भी जायसवाल को मौका मिले उन्हें टीम में लंबे समय तक शामिल रखा जाए। क्योंकि उन्होंने आईपीएल के दौरान यह दिखा दिया है कि उनके अंदर कितनी काबीलियत है और वो क्या कर सकते हैं। नि:संदेह वो एक कंसिस्टेंट खिलाड़ी साबित होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited