दिनेश कार्तिक ने कहा, टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को शामिल करने की जल्दबाजी ना करें

यशस्वी जायसवाल को भारतीय वनडे टीम में शामिल किए जाने की मांग के बीच दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट पंडितों से इतर बयान देते हुए उनके मामले में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी है।

यशस्वी जायसवाल(साभार IPL/BCCI)

चेन्नई: आईपीएल 2023 में अपनी फीके प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक वापस कमेंट्री और टिप्पणी के मैदान में लौट आए हैं। उन्होंने टी20 लीग के खत्म होने के बाद अपने बल्ले का लोहा मनवाने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बारे में एक ऐसा बयान दिया है जो कि अन्य क्रिकेट पंडितों के विचार से मेल नहीं खाता है।

संबंधित खबरें

यशस्वी ने बनाए 625 रन, जड़ा एक सैकड़ा

संबंधित खबरें

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 625 रन बनाए। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। 124 यशस्वी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वो लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शुभमन गिल(730) और विराट कोहली(639) के बाद तीसरे पायदान पर रहे। ऑरेंज कैप की रेस में वो चौथे पायदान पर रहे। वो पूरे सीजन राजस्थान की बल्लेबाज की रीढ़ बने रहे और ऐसे में उन्हें आगामी वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग भी उठने लगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed