IPL 2023, CSK vs LSG: मैदान में घुसे कुत्ते ने सबको खूब घुमाया, 5 मिनट देरी से शुरू हुआ मैच- VIDEO

CSK vs LSG, Dog enters the ground, Watch Viral Video: आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले से ठीक पहले जब पहली गेंद फेंकने के लिए बॉलर तैयार था, तभी एक कुत्ता मैदान में घुस आया और सभी को खूब घुमाया। इसका वीडियो अब वायरल है।

Dog enters chepauk ground, csk vs lsg, ipl 2023 match

मैदान में घुसा कुत्ता (screengrab- BCCI/IPL)

IPL 2023, Dog enters Chepauk, CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2023 के मुकाबले में मंगलवार को एक अजीब चीज देखने को मिली। वैसे ये चीज दुनिया के तमाम क्रिकेट मैदानों पर पहली भी होती देखी गई है, लेकिन खचाखच भरे चेन्नई के मैदान पर जब तीन साल बाद आईपीएल मैच हो रहा हो तो हर चीज में फैंस के बीच दिलचस्पी देखने को मिलती है। यहां दिलचस्पी का विषय बना एक कुत्ता, जो मैच शुरू होने से ठीक पहले ग्राउंड में घुस आया और सबको खूब दौड़ाया।

चेन्नई और लखनऊ के बीच आईपीएल 2023 के इस सातवें मुकाबले में टॉस के बाद जब चेन्नई के ओपनर बल्लेबाजी करने के लिए पिच पर आए और लखनऊ का गेंदबाज पहली बॉल डालने की तैयारी कर रहा था, तभी एक कुत्ता मैदान में दाखिल हुआ और उसने सुरक्षाकर्मियों को पूरे मैदान में खूब दौड़ाया। उसको बाहर करने में इतनी मशक्कत करनी पड़ी कि मैच 5 मिनट देरी से शुरू हुआ। देखिए वीडियो..

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपने घरेलू मैदान पर तीन साल बाद लौटी है। कोविड-19 की वजह से तीन सालों से आईपीएल का आयोजन कभी कहीं, कभी कहीं हो रहा था और चेन्नई के फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ा। आखिरकार एक बार फिर उनकी टीम चेपक के मैदान पर पीली जर्सी पहने हजारों फैंस के बीच खेल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited