बचपन में ही विव्रांत के सिर से उठ गया था मां-बाप का हाथ, पर न छूटा गेंद-बल्ले का साथ, तप-त्याग ने ऐसे दिलाई टैलेंट को पहचान

Who is Vivrant Sharma: जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर खिलाड़ी विव्रांत शर्मा युवराज सिंह के बड़े फैन हैं। उनके बड़े भाई विक्रांत भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, पर पारिवारिक परिस्थितियों के चलते वह अपने सपने को साकार न कर सके।

IPL 2023 के लिए विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा है। (फोटोः @SunRisers)

Who is Vivrant Sharma: हिंदुस्तान में क्रिकेट के महाकुंभ यानी कि आईपीएल के इस सीजन (2023) के लिए विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है। जम्मू और कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले इस 23 साल के प्लेयर का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था, जबकि उन्हें 2.6 करोड़ रुपए खरीदा गया। बाएं हाथ का यह ओपनर जिस तरीके से आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हीरो बनकर उभरा, उससे कहीं अधिक दिल को छू लेने वाली उनकी निजी जिंदगी की कहानी है।
संबंधित खबरें
बचपन में ही उनके सिर से मां-बाप का साया उठ गया था। भाई विक्रांत शर्मा (उम्र में लगभग 10 साल बड़े) के मुताबिक, 2005 में मां का निधन हुआ था और उसके बाद वह ही उनकी देखभाल करते थे। घर की जिम्मेदारियों के चलते वह क्रिकेट से दूर हो गए थे। इस बीच, विव्रांत खेल के करीब आ गए। वह छह साल की उम्र में 'गेंद-बल्ले से दोस्ती' कर बैठे थे। फिर 2015 में पिता गुजर गए। हालांकि, इस दौर से गुजरते हुए विव्रांत जम्मू से खेलने लगे थे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed