यशस्वी जायसवाल के धमाल का फैन हुआ ये दिग्गज अंग्रेज, इस तरह की तारीफ

IPL 2023, Joe Root on Yashasvi Jaiswal: आईपीएल में खेल रहे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बेहद प्रतिभाशाली है और जल्दी ही भारत के लिये खेलेगा। आईपीएल के इस सत्र में यशस्वी ने 13 मैचों में 47.91 की औसत से 575 रन बनाये हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

यशस्वी जायसवाल (AP)

मुख्य बातें
  • यशस्वी जायसवाल को लेकर दीवानगी बढ़ी
  • अब इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट भी हुए फैन
  • जो रूट ने जमकर की यशस्वी की तारीफ

इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बेहद प्रतिभाशाली है और जल्दी ही भारत के लिये खेलेगा। आईपीएल के इस सत्र में यशस्वी ने 13 मैचों में 47.91 की औसत से 575 रन बनाये हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

रूट ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ जल्दी ही आप उसे भारत के लिये खेलते देखेंगे । उसके बारे में सबसे प्रभावी बात यह है कि वह रनों का भूखा है और उसे अपनी क्षमता पर भरोसा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह लगातार सीखता जा रहा है और उसका रवैया भी अच्छा है । वह दूसरे खिलाड़ियों से सीखता है । इस समय उसके खेल में कोई कमजोरी नहीं दिख रही । उसने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बखूबी खेला है और उसका आत्मविश्वास तो दिख ही रहा है ।’’

End Of Feed