TATA IPL 2023: फिर गरजा फाफ डु प्लेसिस का बल्ला, खत्म नहीं हो रहा इस मैदान से प्यार

TATA IPL 2023, Faf du Plessis IPL scores in Mohali: आईपीएल के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। इस मुकाबले में आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर चला। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।

फाफ डु प्लेसिस ने खेली अर्धशतकीय पारी। (फोटो - IPL/BCCI)

TATA IPL 2023, Faf du Plessis IPL scores in Mohali: आईपीएल के 16वें सीजन में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम पहले खेलने उतरी और टीम ने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की बदौलत अच्छी शुरुआत की। पंजाब के खिलाफ उसके होम ग्राउंड पर फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 84 रन की शानदार पारी खेली। यह उनका चौथा अर्धशतक है।

फाफ डु प्लेसिस-कोहली ने दूसरी बार 135+ रन की साझेदारी की

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने एक बार फिर आरसीबी के लिए अच्छी शुरुआत की। कोहली और डु प्लेसिस की जोड़ी ने दूसरी बार आरसीबी के लिए 135 + रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। पंजाब के खिलाफ विराट और फाफ डु प्लेसिस ने मोहाली में 137 रन की साझेदारी की। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा सीजन में मुंबई के खिलाफ 148 रन की साझेदारी की थी।

End Of Feed