RCB का कैंपेन खत्म फिर भी आखिरी दो मुकाबले में रंग जमाते नजर आएंगे फॉफ डुप्लेसी

आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर और फाइनल मुकाबले से पहले एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे आरसीबी के फैंस खुश हो जाएंगे। आरसीबी भले ही प्लेऑफ से बाहर निकल गई हो लेकिन आईपीएल के आखिरी दो मैच में फॉफ डुप्लेसी नजर आएंगे। इस बात की जानकारी खुद फॉफ डुप्लेसी ने शेयर की है।

फाफ डुप्लेसी (साभार-ipl)

मुख्य बातें
  • आखिरी दो मैच में नजर आएंगे फाफ डुप्लेसी
  • खुद शेयर कर दी जानकारी
  • ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर हैं डुप्लेसी

हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सपना उस वक्त टूट गया जब मस्ट विन मैच में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के साथ ही टीम प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही और उसका ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले फॉफ डुप्लेसी की टीम भले ही प्लेऑफ में न पहुंच पाई हो लेकिन 26 मई को होने वाले दूसरे क्वालीफायर और फाइनल मुकाबले में आरसीबी के कप्तान नजर आएंगे। 26 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा जबकि 28 मई को इस मैच की विजेता टीम का सामना इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

संबंधित खबरें

बतौर एक्सपर्ट स्टार स्पोर्ट्स पर दिखेंगे फॉफ

संबंधित खबरें

दरअसल आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी एक नई पारी की शुरुआत करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर बतौर एक्सपर्ट दूसरे क्वालीफायर मुकाबले और 28 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में नजर आएंगे। फिलहाल फाफ 14 मैच में 730 रन बनाकर फाफ ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर बने हुए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed