RCB vs CSK: हार के बाद फाफ डुप्लेसी ने बताया कहां चूक गई आरसीबी?

RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 रन से हरा दिया। यह चेन्नई की इस सीजन तीसरी जीत है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे।

faf du plessis, ipl 2023

फाफ डु प्लेसी

चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 रन से हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर ली। आरसीबी के सामने जीत के लिए 227 रन का लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी की टीम 8 विकेट के नुकसान पर केवल 218 रन ही बना सकी। मैच हारने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बताया कि आरसीबी से कहां चूक हो गई।

उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से हमने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हालांकि अंतिम चार ओवर में हम मैच को अपनी तरफ़ नहीं मोड़ पाए। टॉस के दौरान मैंने कहा था कि इस पिच पर 200 का स्कोर बन सकता है। हालांकि, चेन्नई ने 10-15 रन ज़्यादा बनाए। हम यहां से काफ़ी कुछ सीखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की।

अपनी चोट के बारे में बताया

इसके अलावा बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने अपनी चोट के बारे में भी अपडेट दिया। डुप्लेसी पट्टी लगाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि फ़ील्डिंग के दौरान थोड़ी चोट लग गई थी। इसी कारण से पट्टी लगाई थी।

मैच की बात करें चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवॉन कॉनवे के 83 और शिवम दुबे के 52 रन की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। यह इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर भी है। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट कोहली केवल 6 रन बना कर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। उसके बाद जल्द ही आरसीबी को एक और झटका लगा, लेकिन तीसरे विकेट के लिए फाफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने 61 गेंद पर 126 रन की साझेदारी कर आरसीबी की वापसी करा दी। लेकिन आखिरी 4 ओवर में चेन्नई के गेंदबाजों ने वापसी की और आरसीबी को 218 रन के स्कोर पर रोक दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited