RCB vs CSK: हार के बाद फाफ डुप्लेसी ने बताया कहां चूक गई आरसीबी?

RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 रन से हरा दिया। यह चेन्नई की इस सीजन तीसरी जीत है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे।

फाफ डु प्लेसी

चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 रन से हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर ली। आरसीबी के सामने जीत के लिए 227 रन का लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी की टीम 8 विकेट के नुकसान पर केवल 218 रन ही बना सकी। मैच हारने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बताया कि आरसीबी से कहां चूक हो गई।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से हमने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हालांकि अंतिम चार ओवर में हम मैच को अपनी तरफ़ नहीं मोड़ पाए। टॉस के दौरान मैंने कहा था कि इस पिच पर 200 का स्कोर बन सकता है। हालांकि, चेन्नई ने 10-15 रन ज़्यादा बनाए। हम यहां से काफ़ी कुछ सीखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की।

संबंधित खबरें

अपनी चोट के बारे में बताया

संबंधित खबरें
End Of Feed