IPL 2023 FINAL, CSK vs GT Pitch Report, Ahmedabad Weather: चेन्नई-गुजरात मैच में मौसम का ऐसा है हाल, पिच रिपोर्ट भी जानिए
IPL 2023 FINAL, CSK vs GT Ahmedabad Stadium Weather Forecast-Pitch Report Today Match: आज (28 May, 2023) आईपीएल के 16वें संस्करण का आज फाइनल मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि खिताबी भिड़ंत के दौरान कैसी होगी पिच रिपोर्ट और अहमदाबाद के मौसम का हाल।
आईपीएल 2023 फाइनल चेन्नई बनाम गुजरात पिच और वेदर रिपोर्ट
- आज गुजरात और चेन्नई के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
- अहमदाबाद में मैच के दौरान रहेगी बारिश की संभावना, मैच में जमकर बनेंगे रन
दोनों टीमें इस मुकाबले से पहले क्वालीफायर-1 में एक दूसरे से भिड़ी थीं। चेपॉक में खेले गए उस मुकाबले में बाजी चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ लगी और वो सीझे फाइनल में पहुंची। वहीं उस मुकाबले में हार का सामना करने वाली गुजरात मुंबई को दूसरे क्वालीफायर में मात देकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में दोनों टीमें फाइनल में भिड़ने को तैयार हैं। ऐसे में आईए जानते हैं कि रविवार को कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट और अहमदाबाद का मौसम।
कैसी होगी चेन्नई-गुजरात फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट? (CSK vs GT Pitch Report)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बनते हैं। इस मैदान पर सीजन हाई स्कोरिंग रहा है। यहां खेले गए आठ मैच की पहली पारी का औसत 193 रन रहा है। इन मुकाबलों में से 5 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। कुल मिलाकर देखें तो मौजूदा आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें अधिक सफल रही हैं। अबतक खेले गए 72 मैच में 40 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है वहीं 32 में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमें जीतने में सफल हुई हैं। यह सीजन का फाइनल मुकाबला है। यहां रविवार को बादल आसमान में छाए रह सकते हैं और बारिश भी हो सकती है। मैदान पर ओस पड़ने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा करना पसंद करेगी।
आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम? (Ahmedabad Weather Today)
रविवार को अहमदाबाद का मौसम गर्म रहेगा। दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। जैसे जैसे मैच का वक्त आएगा गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं लेकिन इतनी बारिश नहीं होगी कि मैच नहीं खेला जा सके। यानी बारिश की वजह से मैच पर कोई खतरा नहीं है। क्वलीफायर 2 की तरह यह मैच भी बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ था। लेकिन बारिश की वजह से ओवरों में कटौती नहीं करनी पड़ी थी। आईपीएल 2023 में बारिश की वजह से केवल एक मुकाबला रद्द हुआ है। वो मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच लखनऊ में खेला गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited