IPL Final, Last Over: आखिरी ओवर में CSK को चाहिए थे 13 रन, जानिए उन 6 गेंदों का हाल

IPL 2023 Final, Last Over Details: आईपीएल 2023 में हमने कई ऐसे मुकाबले देखे जो अंतिम ओवर तक गए, एक के बाद एक कई मैचों ने फैंस की धड़कनें बढ़ाईं। लेकिन शायद ही किसी ने सोचा था कि फाइनल मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही होगा वो भी दो दिन लंबे इंतजार के बाद। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल फाइनल के अंतिम ओवर में कैसे रोमांचक जीत दर्ज की, यहां जानिए सभी 6 गेंदों का हाल।

रविन्द्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई रोमांचक जीत (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 का फाइनल रहा बेहद रोमांचक
  • फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया
  • आखिरी ओवर में देखने को मिला गजब का रोमांच

IPL 2023 Final Last Over: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच को लोग सालों तक याद रखने वाले हैं। पहले तो बारिश ने इस मैच को दो दिनों तक खींचा और फिर थोड़ी और बारिश ने इसे देर रात तक खींच दिया। अंत में वो नतीजा आया जिसका इंतजार करोड़ों चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी फैंस लंबे समय से कर रहे थे। चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट (DLS) से शिकस्त देते हुए पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता और मुंबई इंडियंस के सर्वाधिक खिताबी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस फाइनल मुकाबले में अंतिम ओवर बेहद रोमांचक रहा, आइए जानते हैं कैसे जीती सीएसके।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन के दम पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। इसके बाद बारिश हुई और मैच देर रात 12.10 पर दोबारा जब शुरू हुआ तो डीएलएस नियम के मुताबिक लक्ष्य बदल चुका था। अब चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने थे जो जाहिर तौर पर बहुत मुश्किल काम था जब आप गुजरात टीम के घर में खेल रहे हों।

संबंधित खबरें
End Of Feed