अपने IPL संन्यास के अटकलों पर धोनी ने लगाया पूर्णविराम, बताए कब तक दिखेंगे मैदान पर
TATA IPl 2023, CSK vs GT, MS Dhoni: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के अखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया जीत हासिल की। इसी जीत के साथ चेन्नई पांचवीं बार चैम्पियन बन गई। इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने अपने संन्यास को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
हाथ मिलाते हुए हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी। (फोटो- IPL/BCCI)
संन्यास लेने का सही समय है
गुजरात के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद एमएस धोनी ने अपने आईपीएल संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया। धोनी ने कहा कि फैंस के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिए वह अगले सत्र में फिर खेलेंगे। इस सीजन की शुरूआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यह धोनी का आखिरी सत्र होगा। हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया , उससे इसकी संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थी। गुजरात पर जीत के बाद धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है, उन्होंने कहा,‘अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है।’ उन्होंने कहा,‘शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के फैंस ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिए।’ धोनी ने कहा,‘यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है। यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था। ऐसा चेन्नई में भी हुआ था, लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा।’
धोनी आज नहीं दिखा पाए कमाल
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी गुजरात के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी गोल्डन डक हो गए। उनको मोहित शर्मा ने डेविड मिलर के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच रहे डेवोन कॉन्वे ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 188 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 4 चौके और द छक्के की मदद से 47 रन बनाए। वहीं, बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने अंतिम समय तक बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 21 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited