अपने IPL संन्यास के अटकलों पर धोनी ने लगाया पूर्णविराम, बताए कब तक दिखेंगे मैदान पर

TATA IPl 2023, CSK vs GT, MS Dhoni: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के अखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया जीत हासिल की। इसी जीत के साथ चेन्नई पांचवीं बार चैम्पियन बन गई। इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने अपने संन्यास को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

हाथ मिलाते हुए हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी। (फोटो- IPL/BCCI)

TATA IPl 2023, CSK vs GT, MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने चैम्पियन वाला खेल दिखाकर एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाया। बारिश के खलल डालने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा सीजन के खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम के तहत रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। चेन्नई ने आईपीएल के पांचवें खिताब पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही टीम ने मुंबई इंडियंस के ट्रॉफी की बराबरी कर दी। इसके मैच बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने अपने संन्यास पर बड़ा बयान देकर अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया। आइए जानते हैं धोनी ने अपने संन्यास को लेकर क्या कहा...

संबंधित खबरें

संन्यास लेने का सही समय है

संबंधित खबरें

गुजरात के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद एमएस धोनी ने अपने आईपीएल संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया। धोनी ने कहा कि फैंस के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिए वह अगले सत्र में फिर खेलेंगे। इस सीजन की शुरूआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यह धोनी का आखिरी सत्र होगा। हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया , उससे इसकी संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थी। गुजरात पर जीत के बाद धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है, उन्होंने कहा,‘अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है।’ उन्होंने कहा,‘शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के फैंस ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिए।’ धोनी ने कहा,‘यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है। यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था। ऐसा चेन्नई में भी हुआ था, लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा।’

संबंधित खबरें
End Of Feed