IPL 2023: 5 अनकैप्ड खिलाड़ी जो टीम इंडिया में दे सकते हैं दस्तक
IPL 2023: आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा हो या फिर कोलकाता नाईट राइडर्स के रिंकू सिंह सभी ने अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट पंडितों को सोचने पर मजबूर किया है। ये वो खिलाड़ी हैं जो आने वाले वक्त में टीम इंडिया में दस्तक दे सकते हैं।
तिलक वर्मा, सुयश शर्मा, रिंकू सिंह
- आईपीएल 2023 के दमदार युवा बल्लेबाज
- भारतीय युवा खिलाड़ियों का जलवा
- टीम इंडिया में दस्तक के लिए तैयार ये युवा खिलाड़ी
आईपीएल के बारे में कहा जाता है कि यह एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभा को अवसर मिलता है। इस मंच पर हर सीजन अलग-अलग युवा खिलाड़ियों ने अपकी धाक जमाई है और फैंस और क्रिकेट पंडितों की नजर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आईपीएल 2023 में इससे अछूता नहीं रहा है। इस सीजन भी कई ऐसे युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से बेहद कम वक्त में एक खास मुकाम हासिल किया है। आज हम ऐसे ही कुछ युवा चेहरों की बात करेंगे जो आने वाले दिनों में कम से कम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया में दस्तक देने के लिए तैयार है।
तिलक वर्मा- मुंबई इंडियंस के इस मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज ने तो पिछले ही सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था, लेकिन इस सीजन जिस तरह की कंसिसटेंसी उन्होंने दिखाई है। उसने तिलक वर्मा को इन युवा खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर ला कर खड़ा कर दिया है। 2022 में तिलक को मुंबई ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था और पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए एकमात्र पॉजिटिव तिलक वर्मा ही रहे। उन्होंने 36.09 की औसत और 131.02 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। आईपीएल 2023 में भी उनका यह फॉर्म जारी है। इस सीजन 9 मैच में 45.67 की औसत और 158.38 की आकर्षक स्ट्राइक रेट से वह 274 रन बना चुके हैं।
यशस्वी जायसवाल- आईपीएल का अच्छा-खासा अनुभव रखने वाले यशस्वी जायसवाल का आईपीएल 2023 में नया अवतार देखने को मिला है। वह जिस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखना सुखद अनुभव है।
इस सीजन वह 11 मैच में 477 रन बनाकर राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने ये रन 160.60 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इतना ही नहीं इस सीजन से उनके बल्ले से एक आकर्षक सेंचुरी भी निकली है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ इस मैच में 62 गेंद पर धमाकेदार 124 रन की पारी खेली। पिछला दो सीजन उनके लिए उतना अच्छा नहीं रहा था। 2022 में उन्होंने 10 मैच में 258 और 2021 में 249 रन बनाए थे।
रिंकू सिंह- कोलकाता का यह युवा बल्लेबाज अब स्टार बन चुका है। आईपीएल 2023 में कोलकाता का मैच हो तो सबकी उम्मीदें इस खिलाड़ी पर टिकी होती है। गेम को फिनिश करने के लिए मशहूर इस युवा खिलाड़ी ने केकेआर को दो मुकाबलों में खुद के दम पर जीत दिलाई है, जिसमें से गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर जीत दिलाने वाली ऐतिहासिक पारी भी शामिल है। इस सीजन रिंकू को लगातार मौके मिले हैं और उन्होंने अपने टीम को निराश नहीं किया है। 11 मैच में रिंकू 151.12 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।
सुयश शर्मा- अपना पहला आईपीएल खेल रहे इस युवा स्पिन गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में गजब का प्रदर्शन किया और सबको अपना मुरीद बना लिए। केकेआर की सबसे बड़ी खोज कहे जाने वाले सुयश ने 8 मैच में 8.06 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं।
जितेश शर्मा- पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा में लोगों को भविष्य का ऋषभ पंत नजर आ रहा है। हो भी क्यों न उन्होंने अपनी हार्ड हिटिंग क्षमता से यह साबित भी किया है। जितेश फिनिशर के तौर पर खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें जितना भी मौका मिला है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। 11 मैच में उन्होंने 26.00 की औसत और 160.49 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं।
इन पांच खिलाड़ियों के अलावा ध्रुव जुरेल, नेहल वढेरा और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी को भी आईपीएल 2023 की खोच कहा जा सकता है। इन खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लगता है कि भारतीय टीम का भविष्य सुरक्षित हाथो में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited