TATA IPL 2023: RCB के इस धाकड़ खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से आए बचपन के दोस्त
TATA IPL 2023, RCB vs DC : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से शुरू हुआ। इस मुकाबले में आरसीबी की ओर से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज को सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भारत आए हैं।
आरसीबी के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)
मैक्सवेल सिर्फ एक मुकाबले में तूफानी पारी खेल पाए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 12 रन, केकेआर के खिलाफ पांच रन बनाए थे, जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 59 रन की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में उम्मीद है कि दोस्तों के आने से उनका मनोबल बढेगा और वह अपने तथा टीम के अभियान को ढर्रे पर ला सकेंगे।
उन्होंने कहा, ‘आरसीबी के साथ पिछले दो साल शानदार रहे हैं और दोस्तों के आने से मजा और भी बढ जाएगा। आरसीबी के खिलाड़ियों में जबर्दस्त तालमेल है और हमें पता है कि तस्वीर बदलेगी।’
उन्होंने कहा, ‘अपने दोस्तों का यहां होना वाकई बहुत खास है। उम्मीद है कि हमें आगे कामयाबी मिलेगी और आरसीबी अंकतालिका में ऊपर जाएगी।’
मैक्सवेल के दोस्त एंथोनी डेविस मैकनिकल किसान हैं, ब्रेंडन और नाथन वाल्श स्कूल में शिक्षक हैं और आरोन डेनियल्स इलेक्ट्रिशियन हैं।
मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं बहुत रोमांचित हूं। इन सभी के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। उनका यहां आना मेरे लिए खास है।
ब्रेंडन ने कहा, ‘हमें बचपन से पता था कि ग्लेन मैक्सवेल खास है। वह काफी प्रतिभाशाली है और उसमें सकारात्मकता भरी हुई है। हम बचपन से काफी करीब हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Champions Trophy 2025: क्रिकेट के लिए साथ आएं दोनों देश, चैपियंस ट्रॉफी को लेकर शाहिद अफरीदी ने की BCCI से खास अपील
TIM SOUTHEE RETIREMENT: WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान
IND vs SA 4th T20 Pitch Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA 4th T20 Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच निर्णायक टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited