IPL 2023: ये चीज बन चुकी है गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी समस्या, गैरी कर्स्टन ने चेताया

IPL 2023: गुजरात टाइटंस के मेंटॉर गैरी कर्स्टन ने गुजरात टाइटंस की गेंदबाजदी समस्या को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से गुजरात की टीम अपने स्कोर को डिफेंड नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि डिफेंडिंग चैंपियन को जल्द ही इस पर काम करना होगा।

IPL 2023 Garry kirsten points out cause of concern for Gujarat Titans

हार्दिक पांड्या मोहम्मद शमी

तस्वीर साभार : भाषा

IPL 2023: मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में अपने स्कोर का बचाव करने के लिये संघर्ष कर रही है और टीम के मेंटोर गैरी कर्स्टन ने स्वीकार किया कि यह टीम के लिए चिंता का विषय है और कहा कि व्यवस्थित गेंदबाजी नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है। गुजरात ने अब तक जो पांच मैच खेले हैं उनमें से तीन मैच में उसने जीत दर्ज की है जबकि वह दो मैचों में अपने स्कोर का बचाव नहीं कर पाया था।

कर्स्टन ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘पिछले आईपीएल में हमने चार मैचों में अपने स्कोर का बचाव किया था जबकि छह मैचों में लक्ष्य हासिल किया था। इस बार हम अभी तक अपने स्कोर का बचाव नहीं कर पाए हैं लेकिन अभी टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं।’ उन्होंने कहा,‘पिछले साल हमारे पास व्यवस्थित गेंदबाजी आक्रमण था। इस बार कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। इसके अलावा जिस खिलाड़ी पर हम महत्वपूर्ण ओवरों में भरोसा करते हैं जरूरी नहीं कि वह इसके लिए तैयार हो।’

गुजरात को संभवत: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की कमी खल रही है जिन्हें उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को सौंप दिया था।

कर्स्टन ने कहा,‘प्रत्येक टीम को अलग-अलग परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होता है और हमारे पास इस विभाग पर ध्यान देने और उसे व्यवस्थित करने का मौका है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि यह भूमिका सही खिलाड़ी निभा रहा है।’

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज ने शुभमन गिल की भी प्रशंसा की जिन्होंने गुजरात को अभी तक अच्छी शुरुआत दिलाई है। गिल ने अभी तक पांच मैचों में 228 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा,‘वह (गिल) एक कुशल बल्लेबाज के रूप में सामने आया है। भारतीय टीम की तरफ से सभी प्रारूपों में उनके शानदार प्रदर्शन से इसका पता चलता है। हम जानते थे कि वह कुशल बल्लेबाज है। शुभमन के लिए अगला स्तर यह होगा कि वह अपने कौशल का कैसे इस्तेमाल करता है और खेल पर किस तरह से प्रभाव डालता है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited