RCB vs CSK: चिन्नास्वामी में दिखा मैक्सवेल शो, 8 छक्के जड़ उड़ाए सीएसके गेंदबाजों के होश

RCB vs CSK: 227 रन के बडे़ लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। मैक्सवेल ने फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 126 रन जोड़े। वह 76 रन बनाकर आउट हुए।

ग्लेन मैक्सवेल

एम चिन्नास्वमी क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को मैक्सवेल शो देखने को मिला। मैक्सवेल ने सीएसके के सब गेंदबाजों की जमकर खबर ली और केवल 34 गेंद में 76 रन की विस्फोटक पारी खेल दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्हें महेश तीक्ष्णा ने धोनी के हाथो कैच करवाया। मैक्सवेल की इस पारी के दम पर आरसीबी शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद मैच में वापसी करने में सफल रही। यह मैक्सवेल के इस सीजन का पहला अर्धशतक है।

संबंधित खबरें

डुप्लेसी के साथ की 126 रन की साझेदारी

संबंधित खबरें

चेन्नई ने आरसीबी के सामने इस सीजन का सबसे बड़ा लक्ष्य रखा था। 227 रन के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को अच्छे शुरुआत की जरुरत थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और केवल 15 रन के स्कोर पर टीम विराट कोहली और महिपाल लोमरोर का विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन उसके बाद फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसका अंदजा चेन्नई के गेंदबाजों को बिल्कुल नहीं होगा। मैक्सवेल ने केवल 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए केवल 61 गेंद में 126 रन की साझेदारी की।

संबंधित खबरें
End Of Feed