IPL 2023: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने की इस भारतीय खिलाड़ी की युवा एमएस धोनी से तुलना

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को एक परिपक्व खिलाड़ी और कप्तान बताते हुए युवा एमएस धोनी के साथ उनकी तुलना की है।

संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या(साभार IPL/BCCI)

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपने धैर्य और खेल को पढ़ने की क्षमता के कारण दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के युवा प्रारूप की तरह लगते हैं। सैमसन ने 11 मैच में 154.77 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं और अपने खिलाड़ियों का अच्छी तरह इस्तेमाल करते हुए टीम को प्ले ऑफ की दौड़ में बनाए रखा है।

संबंधित खबरें

लीडर बन चुके हैं संजू सैमसन

संबंधित खबरें

स्वान ने विज्ञप्ति में कहा,'मुझे संजू के बारे में जो चीज पसंद है वह यह है कि वह नेतृत्वकर्ता बन गया है और लगातार प्रदर्शन करने वाला सीनियर खिलाड़ी जिसके पास प्रतिभा है। इसका सामना कीजिए, चार या पांच साल पहले, सभी को पता था कि वह कितना अच्छा है लेकिन वह छह से सात मैचों में कुछ नहीं करता था और फिर शानदार पारी खेलता था। मुझे लगता है कि वह राजस्थान के लिए लगभग श्रीमान भरोसेमंद बन गया है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed