ना शुभमन, ना पांड्या..IPL FINAL में गरजा 21 साल के साई सुदर्शन का बल्ला
IPL 2023 FINAL, GT vs CSK, Sai Sudharsan: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में वैसे तो तमाम स्टार खिलाड़ियों से उम्मीद थी, लेकिन जब गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो अलग नजारा देखने को मिला। शुभमन गिल, डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार्स नहीं बल्कि 21 साल के साई सुदर्शन ने कहर बरपा दिया।
- आईपीएल 2023 फाइनल मैच
- साई सुदर्शन का बल्ला जमकर गरजा
- शतक के करीब आकर चूक गए सुदर्शन
साई सुदर्शन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और 204.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। ये उन्हीं की पारी रही जिसके दम पर गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
सुदर्शन ने इस सीजन के पिछले कुछ मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन ये उनका सर्वश्रेष्ठ रहा और वो भी सबसे बड़े मैच में। सुदर्शन ने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकतर गेंदबाजों की धुनाई की। वो अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर पथिराना का शिकार बनकर पवेलियन लौटे और सिर्फ 4 रन से अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए।
कौन हैं साई सुदर्शन?
साई सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को चेन्नई में हुआ था। वो एक बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और लेग ब्रेक गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। घरेलू क्रिकेट में वो तमिलनाडु के लिए खेलते हैं। उनके पास 7 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 572 रन बनाए हैं, जहां 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। गुजरात टाइटंस ने उनको आईपीएल 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था और इस बार रिटेन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited