ना शुभमन, ना पांड्या..IPL FINAL में गरजा 21 साल के साई सुदर्शन का बल्ला

IPL 2023 FINAL, GT vs CSK, Sai Sudharsan: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में वैसे तो तमाम स्टार खिलाड़ियों से उम्मीद थी, लेकिन जब गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो अलग नजारा देखने को मिला। शुभमन गिल, डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार्स नहीं बल्कि 21 साल के साई सुदर्शन ने कहर बरपा दिया।

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 फाइनल मैच
  • साई सुदर्शन का बल्ला जमकर गरजा
  • शतक के करीब आकर चूक गए सुदर्शन

IPL 2023 Final, GT vs CSK, Sai Sudharsan: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने पिच पर उतरी, उसने जल्दी शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया। गिल 39 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि रिद्धिमान साहा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 54 रन बनाए। लेकिन गिल के आउट होने से पारी लड़खड़ाती दिखने लगी थी पर तभी 21 साल के साई सुदर्शन ने सब कुछ संभाल लिया, एक धमाकेदार पारी के साथ।

साई सुदर्शन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और 204.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। ये उन्हीं की पारी रही जिसके दम पर गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

End Of Feed