IPL 2023 GT vs CSK Live Streaming: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत, जानिए कब और कहां देखें

IPL 2023 GT vs CSK Live Cricket Streaming Online: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजराज जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होने जा रहा है। जानिए आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आईपीएल 2023 का उद्घाटन मैच?

आईपीएल 2023 गुजरात बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2023 का आगाज शुक्रवार को पिछले बार की चैंपियन गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है। चार बार की चैंपियन एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की हार्दिक पांड्या की गुजराती सेना के साथ भिड़ंत होगी। ऐसे में गुरु और चेला के बीच की की भिड़ंत का हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार है। तीन साल लंबे अंतराल के बाद भारतीय सरजमीं पर आईपीएल की अपने पुराने फॉर्मेट के साथ वापसी हो रही है। देश भर के 10 वेन्यू पर इसबार मैच होम अवे के आधार पर खेले जाएंगे। जिसमें टीमों को घरेलू दर्शकों का पुरजोर समर्थन मिलेगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं? अहमदाबाद में पहले मुकाबले के दौरान पिच और मौसम का हाल कैसा होगा। कैसी है दोनों टीमें?

गुजरात-चेन्नई के बीच ऐसी रही है भिड़ंत(GT vs CSK, Head to Head)

गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दोनों में बाजी गुजरात के हाथ लगी है। ऐसे में एक चेन्नई के खिलाफ एक बार फिर गुजरात की टीम जीत दर्ज करके हैट्रिक पूरी करने की कोशिश करेगी।

End Of Feed