GT vs DC: दिल्ली ने नंबर.1 टीम गुजरात को चौंकाया तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा कहा

IPL 2023, GT vs DC, Hardik Pandya post match comments: आईपीएल 2023 में मंगलवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहां अंक तालिका में 10वें नंबर की टीम ने तालिका की शीर्ष टीम गुजरात टाइटंस को उसी के मैदान अहमदाबाद में चौंकाया और शिकस्त दे दी। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

हार्दिक पांड्या (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 का एक और रोमांचक मैच
  • दिल्ली ने गुजरात को उसी के घर में हराया
  • अंक तालिका की 10वें नंबर की टीम ने शीर्ष टीम को हराया

GT vs DC, IPL 2023: आईपीएल 2023 में मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अंक तालिका की आखिरी नंबर की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को उसके घर में करारी शिकस्त देकर सबको चौंका डाला। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जड़ा लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आइए जानते हैं कि मैच के बाद उन्होंने क्या कहा।

हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवरों में मिली हार को लेकर कहा, "हम किसी भी अन्य दिन 129 रन ले लेते। शुरुआती कुछ विकेट गंवाए और फिर राहुल हमको मैच में वापस ले आया। मैंने बाद में काफी कोशिश की लेकिन वो मुमकिन नहीं हो पाया।"

अभिनव मनोहर से हुई बातचीत को लेकर उन्होंने कहा, "हम बीच के ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स चाहते थे लेकिन हमको लय नहीं मिल सकी। अभिनव पर भी काफी दबाव था। सारा श्रेय दिल्ली के गेंदबाजों को जाता है और मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं कि हम खत्म नहीं कर सके।"

End Of Feed