Mr.360 ने शुभमन गिल के लिए कहे बेहद खास शब्द, एक दिलचस्प बात भी बताई

GT vs MI, AB de Villiers on Shubman Gill: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोरदार शतक जड़ा जिससे गुजरात की जीत की नींव तैयार हुई। इस सीजन में ये उनका तीसरा शतक रहा। उनकी इस बार की पारी को देखकर एबी डिविलियर्स भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक सके।

IPL 2023, GT vs MI, AB de Villiers praises Shubman Gill century

एबी डिविलियर्स हुए शुभमन गिल की पारी पर फिदा (Instagram/AP)

मुख्य बातें
  • एबी डिविलियर्स ने शुभमन गिल की जमकर की तारीफ
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 दूसरे क्वालीफायर में शुभमन का शतक
  • सीजन में शुभमन गिल के बल्ले से निकला तीसरा शतक, गुजरात फाइनल में

IPL 2023, GT vs MI, Shubman Gill century: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और मेजबान गुजरात टाइटंस का मुकाबला था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट पर 233 रन बना डाले। लेकिन इस धमाकेदार प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ा योगदान था ओपनर शुभमन गिल का जिन्होंन इस सीजन में अपना तीसरा शतक जड़कर खलबली मचा दी। जवाब में मुंबई 171 रन पर ढेर हुई और गुजरात ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली। मैच के बाद मिस्टर.360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने शुभमन गिल के लिए खास शब्द कहे।

गुजरात टाइटंस के लिए एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने शतक जड़ा और इस बार अपनी सबसे बड़ी आईपीएल पारी खेल डाली। शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल थे। गिल की इस जोरदार पारी में मैदान के हर कोने में रन बनते देखे गए। कुछ ही दिन पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी शतक जड़कर उनको टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। और अब आरसीबी के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने उनकी तारीफ की है।

एबी डिविलियर्स ने कहा है कि शुभमन की ये पारी अब तक की सर्वश्रेष्ठ आईपीएल पारियों में से एक थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए ये भी लिखा, "शुभमन गिल, मेरे पास शब्द नहीं हैं। मौकों को भांप कर रनों की रफ्तार बढ़ाने की उसकी काबिलियत, वो भी निरंतरता के साथ, उसको अपने ही खास दर्जे का बल्लेबाज बनाता है।"

इसके अलावा एबी ने अपने ट्वीट में एक खास बात भी लिखी जो वाकई शुभमन गिल की क्षमता को बयान करने के लिए काफी है। उन्होंने लिखा, "ये भी अपने दिमाग में जरूर रखिए कि, उसके अधिकतर मुकाबले अहमदाबाद में हुए हैं, सबसे बड़े मैदान में। बहुत शानदार खेले शुभमन।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited