GT vs MI: गुजरात-मुंबई मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

IPL 2023, GT vs MI: आज (25 April 2023) आईपीएल के 16वें संस्करण में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जानिए कैसी है अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का मैच
  • गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा मुकाबला

IPL 2023, GT vs MI: आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में दो धाकड़ टीमों का मुकाबला होने जा रहा है। आमने-सामने होंगी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और सर्वाधिक पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम। गुजरात टाइटंस टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है, जबकि मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं भारत के दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा।

दोनों टीमों में सबसे बड़ा फर्क इस समय ये है कि एक तरफ गुजरात टाइटंस अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां उतरने जा रही है। जबकि मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले अपने 6 मैचों में 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने अब तक इस आईपीएल सीजन में 6 मैच खेले हैं और इनमें आधे में उन्हें जीत मिली जबकि आधे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब आज जब दोनों टीमें आपस में टकराएंगी तो कैसा रहेगा माहौल, आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

End Of Feed