IPL 2023, GT vs SRH Pitch Report, Weather: गुजरात-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
IPL 2023, GT vs SRH Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (15 April 2023) आईपीएल 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। आइए जानते हैं कि कैसी होगी अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला
- गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मैच
IPL 2023, GT vs SRH Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आईपीएल 2023 में आज का मैच मौजूदा चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। एक तरफ होगी गुजरात टाइटंस की टीम जो अंक तालिका में काफी समय से शीर्ष पर बरकरार है। वहीं दूसरी तरफ है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जो इस समय अंक तालिका में नौवें पायदान पर है। दोनों टीमों में अंकों का जबरदस्त फासला है जिसे आज अपने मैदान पर गुजरात टाइटंस और भी बड़ा करना चाहेगी।
पिछली बार अपने पहले ही आईपीएल सीजन में चैंपियन का ताज पहनने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने इस बार भी जमकर धमाल मचाया है, यही वजह है कि वे इस समय अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं। अब तक उन्होंने सीजन में 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 मैच जीते हैं और 4 मैच गंवाए हैं। उनके सर्वाधिक 16 अंक हैं। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक सीजन में 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 7 मैच गंवाए हैं। उनके कुल 8 अंक हैं। आज का मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, तो आइए आपको बताते हैं कि कैसी होगी यहां की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति।
कैसी होगी गुजरात-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट? (GT vs SRH Pitch Report)आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है और गेंदबाजों में स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों का बराबर जलवा देखने को मिला है। अब तक मौजूदा आईपीएल सीजन में इस मैदान पर छह मैच खेले गए हैं जिसमें 12 पारियों में 6 पारियां ऐसी रही हैं जिसमें टीमों ने 200 का आंकड़ा पार किया है। सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक मैच ऐसा रहा है जो एक लो-स्कोरिंग मैच रहा था, बाकी सभी मैचों में रनों की बौछार देखने को मिली है। अगर यहां खेले गए आखिरी मुकाबले की बात करें तो ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मेजबान गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। उस मैच में गुजरात की टीम ने सिर्फ 2 विकेटों के नुकसान पर शुभमन गिल (नाबाद 94) के दम पर 227 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था और जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी थी, इस दौरान गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 4 विकेट लेकर धमाल मचाया था।
आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम? (Ahmedabad Weather Today)गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है, तो आइए ये भी जान लेते हैं कि आज यहां मौसम कैसा रहेगा। देश के तमाम हिस्सों में गर्मी का प्रकोप दिखना शुरू हो गया है और गुजरात का ये शहर भी इससे अछूता नहीं है। आज का दिन अहमदाबाद में भी काफी गर्म रहने वाला है। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा इससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत तो मिलेगी लेकिन फिर भी दिन की तपिश रात में भी खिलाड़ियों का पसीना बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आज यहां बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है। तापमान की बात करें तो अहमदाबाद में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited