TATA IPL 2023: पर्पल कलर की ड्रेस में उतरेगी गुजरात की पलटन, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

TATA IPL 2023, Gujarat Titans team to wear purple: इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम नई जर्सी में अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी। यह मुकाबला गुजरात की टीम होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात की टीम पर्पल कलर की ड्रेस पहनकर उतरेगी।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ। (फोटो- IPL/BCCI)

Gujarat Titans team to wear purple: आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। हर टीम अपना बेस्ट देने में लगी हुई है और प्लेऑफ में पहुंचकर ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश में है। इस बीच, डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस की टीम नई जर्सी के साथ अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरने का ऐलान किया है। 15 मई को हाने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पर्पल कलर की ड्रेस पहनकर खेलने उतरेगी। इसके पीछे का वजह जानकर आप भी टीम की तारीफ करने से पहछे नहीं हटेंगे। गुजरात फ्रेंचाइजी कैंसर के खिलाफ जंग का समर्थन करने के लिए पर्पल कलर की ड्रेस पहनकर मैदान पर उतरेंगे। इस पहल का उद्देश्य कैंसर जैसी बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना है। भारत और विश्व में कैंसर के कारण प्रतिवर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है। वहीं, आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी पहनकर एक मैच खेलने उतरती है। इस ग्रीन जर्सी के पीछे की वजह है कि प्लास्टिक कचरे को लेकर लोागें में जागरुकता फैलाई जा सके। बेंगलोर की टीम 2011 से ऐसा करती कर रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पर्पल ड्रेस के पीछे की वजह

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी कैंसर के खिलाफ जंग का समर्थन करने की पहल को लेकर फ्रेंचाइजी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि पर्पल कलर कैंसर के सभी प्रकारों का प्रतीक है। यह इस खतरनाक बीमारी से प्रभावित लोगों की याद दिलाता है। विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात टाइटंस का उद्देश्य पर्पल कलर की ड्रेस पहनकर लोगों में इस बीमारी के जल्दी पहचान करने को लेकर जागरूकता पैदा करना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed