GT vs MI: जानिए गुजरात-मुंबई की आज की प्लेइंग-11
GT vs M: आईपीएल के 35वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से हो रहा है। जानिए इस मुकाबले में कैसी है टीमों की प्लेइंग-11। मुंबई की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है।
गुजरात और मुंबई प्लेइंग-11
GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में एक और रोमांचक मुकाबला होने वाला है। होगा भी क्यों नहीं, क्योंकि आईपीएल के 35वें मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला गुजरात के घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम जीत के रथ पर सवार होकर पहुंची है, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम हार के बाद यहां खेलने पहुंची है।
दोनों टीमें जीत के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी। गुजरात टाइटंस की 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि मुंबई की टीम को 6 मैचों में से 3 में जीत मिली है और 6 अंक के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है। दोनों टीमें जीत के संख्या में इजाफा करने के बाद आगे बढ़ना चाहेगी।
अब बात करते हैं दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की। गुजरात ने अंतिम मुकाबले में लखनऊ को मात देकर आगे आई है। इस मुकाबले में गुजरात के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला शांत रहा था। वे बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए थे, लेकिन दूसरी ओर ऋद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पंड्या ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला था और जीत भी दिलाई थी।
वहीं टीम के गेंदबाजों की बात करें मोहित शर्मा और नूर अहमद ने शानदार गेदबाजी की थी। राशिद खान भी विकेट लेने में सफल रहे थे। वहीं, मुंबई को अपने अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी पंजाब किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव के बल्लों से रनों की बरसात हुई थी। वहीं, गेंदबाजी में कैमरून ग्रीन और पीयूष चावला ने अच्छी गेंदबाजी की थी। अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ और जोफ्रा आर्चर भी विकेट लेने में सफल रहे थे। इसलिए दोनों टीमों में बदला की संभावना कम है।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरॉन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited