GT vs MI Head to Head: गुजरात-मुंबई के बीच ऐसी रही है अबतक भिड़ंत, आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स के बीच भिड़ंत होने जा रही है। जानिए दोनों टीमें की बीच अबतक कैसी रही है भिड़ंत? आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी?
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या(साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- आईपीएल इतिहास में चौथी बार होगा मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स का आमना सामना
- मौजूदा सीजन के लीग दौर में दोनों टीमों रहीं 1-1 से बराबर
- घरेलू मैदान पर दोनों ने जीते थे मुकाबले
Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा की पलटन का सामना हार्दिक के लड़ाकों के साथ होने जा रहा है। एक तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स है वहीं दूसरी तरफ गत विजेता गुजरात टाइटन्स। पिछले बार दसवें पायदान पर रही मुंबई इंडियन्स ने मौजूदा सीजन में धीमी शुरुआत के बाद दमदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। छठी खिताबी जीत की दिशा में वो लखनऊ को एलिमिनेटर मुकाबले में मात देकर कदम बढ़ा चुकी है। ऐसे में फाइनल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने से वो अब बस एक कदम दूर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच अबतक आईपीएल इतिहास में कैसी रही है भिड़ंत। आंकड़ों की रेस में कौन सी टीम दिखाई दे रही है आगे? संबंधित खबरें
मुंबई-गुजरात का चौथी बार होगा आमना-सामना
गुजरात की टीम आईपीएल में नई है और दूसरी बार खेल रही है। इन दो सालों में गुजरात और मुंबई इंडियन्स की टीमों का तीन बार आमना सामना हो चुका है। शुक्रवार की भिड़ंत दोनों के बीच चौथी होगी। इससे पहले के तीन मुकाबले में से 2 बार बाजी मुंबई इंडियन्स के और एक बार गुजरात टाइटन्स के हाथ लगी है। साल 2022 में दोनों के बीच पहली भिड़ंत हुई थी तब बाजी मुंबई के हाथ लगी थी। लेकिन मौजूदा सीजन में लीग दौर में दोनों एक दूसरे से दो बार भिड़ीं और एक-एक मैच जीतने में सफल रहीं। दोनों को अपने-अपने घरेलू मैदान में जीत हासिल हुई।संबंधित खबरें
अभिनव मनोहर रहे थे हार जीत का अंतर
मौजूदा सीजन में पहली बार दोनों टीमों का आमना सामना 25 अप्रैल को हुआ था। इस मैच में गुजरात ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में रोहित की पलटन 9 विकेट खोकर 152 रन बना सकी थी और 55 रन से मैच हार गई। अभिनव मनोहर ने 21 गेंद में 42 रन की आतिशी पारी खेलकर मैच का रुख गुजरात के पाले में कर दिया था। संबंधित खबरें
सूर्या के शतकीय प्रहार से जीता था मुंबई
इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरी बार भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 मई को हुई। इस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों ने धमाल मचाते हुए 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में हार्दिक की सेना 8 विकेट खोकर 191 रन बना सकी और 27 रन से मैच गंवा दिया। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में 103 रन की पारी खेलकर मैच मुंबई के पाले में कर दिया था। वहीं गेंदबाजी में आकाश मढ़वाल 3 विकेट चटकाकर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे।संबंधित खबरें
घरेलू मैदान पर अच्छा नहीं रहा गुजरात का प्रदर्शन
अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच केवल एक बार इससे पहले भिड़ंत हुई है। जिसमें बाजी मेजबान गुजरात के हाथ लगी थी। लेकिन सीजन में घरेलू मैदान पर खेले 7 मैच में से 4 में जीत दर्ज करने में सफल रही। वहीं 3 मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। घरेलू मैदान पर हार्दिक की सेना का ये रिकॉर्ड मुंबई के खिलाफ अच्छे संकेत नहीं है। गुजरात की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच अच्छा संतुलन है। मिडिल ऑर्डर का क्लिक ना करना गुजरात के लिए परेशानी की वजह रहा है। जिसका फायदा रोहित शर्मा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited