IPL 2023: हरभजन सिंह ने लखनऊ को दी सलाह, बोले-ओपनिंग न करें केएल राहुल
IPL 2023: अपनी स्लो बल्लेबाजी को लेकर चर्चा का केंद्र बन रहे केएल राहुल को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामन आ रही है। पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें ओपनिंग नहीं करनी चाहिए। गुजरात के खिलाफ 61 गेंद पर 68 रन बनाने वाले केएल राहुल की बल्लेबाजी पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे।
केएल राहुल
शनिवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की हार से केएल राहुल की बल्लेबाजी पर चर्चा शुरू हो गई है। लखनऊ ने उस मैच के आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवाया था और 7 रन से उसे मैच गंवाना पड़ा। टीम आखिरी ओवर में जरूरी 12 रन भी नहीं बना पाई। गुजरात की तरह से गेंदबाजी कर रहे थे मोहित शर्मा जिन्होंने 68 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल को अपना पहला शिकार बनाया। राहुल ने 68 रन बनाने के लिए 61 गेंद खेलीं। उनके आउट होते ही लखनऊ ने इस ओवर में 3 और विकेट खोए और गुजरात ने यह मैच जीत लिया। संबंधित खबरें
उनकी इस पारी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। मैच के बाद वेंकटेश प्रसाद ने भी उनकी बल्लेबाजी की आलोचना की थी और अब भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने उन्हें और उनकी टीम को एक सलाह दी है। हरभजन सिंह ने केएल राहुल को मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की सलाह दी है।संबंधित खबरें
केएल राहुल को ओपनिंग न करने की सलाह
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से यह कहा है कि केएल राहुल को मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग काइल मेयर्स और क्विंटन डीकॉक को करनी चाहिए। क्विंटन डीकॉक फिलहाल शानदार लय में हैं, लेकिन मेयर्स की अच्छी बल्लेबाजी के चलते उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है।संबंधित खबरें
केविन पीटरसन ने भी की थी आलोचना
हालांकि, हरभजन सिंह अकेले नहीं हैं जो केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर बोल रहे हैं। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा था कि आईपीएल में सबसे बोरिंग है केएल राहुल को पावरप्ले में बल्लेबाजी करते देखना। लखनऊ सुपरजायंट्स की बात करें तो टीम फिलहाल 7 में से 4 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited