राजस्थान को उसके घर पर धूल चटाने के बाद हार्दिक ने गुजरात के तीन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद अपनी टीम के तीन खिलाड़यों की जमकर तारीफ की है। जानिए गुजरात की सातवीं जात के बाद क्या बोले हार्दिक?

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या(साभार IPL/BCCI)

Hardik Pandya Ka bayan: गुजरात टाइटन्स ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को उसके घर पर 9 विकेट से रौंदकर सीजन में अपनी सातवीं जीत दर्ज की। गुजरात की टीन ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की टीम को 17.5 ओवर में 118 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 119 रन के लक्ष्य को 13.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 9 विकेट और 37 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यह राजस्थान की अपने घरेलू मैदान पर गेंदों के अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। वहीं गुजरात की सीजन में अबतक खेले गए 49 मैचों में सबसे बड़ी जीत है।

स्पिन का डिपार्टमेंट राशिद का है मैं नहीं करता हूं दखल

इस जीत के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में एंट्री की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। ऐसे में जीत के बाद खुशी से गदगद हार्दिक से पूछा कि आपकी अपनी टीम के दो स्पिनर्स(राशिद खान और नूर अहमद) के साथ क्या चर्चा होती है? तो इसके जवाब में हार्दिक ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मेरी उनसे कोई चर्चा नहीं होती है। नूर अहमद के साथ उस काम को राशिद संभालते हैं। वो एक ही भाषा बोलते हैं ऐसे में उनतक बात पहुंचाने में राशिद से बेहतर और कोई नहीं हो सकता कि वो क्या सही कर रहे हैं और क्या गलत।

राशिद खान है टीम का स्पिन कैप्टन

उन दोनों की गेंदबाजी के दौरान आप बतौर कप्तान क्या काम करते हैं? इसके जवाब में हार्दिक ने कहा, मुझे उन दोनों के साथ ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है। मैं यही पूछचा हूं कि क्या आपको स्लिप चाहिए, शॉर्ट फाइन लेग या मिडविकेट में फील्डर चाहिए। यही काम मुझे उनकी गेंदबाजी के वक्त करना होता है। ये एक स्टैंडर्ड फील्ड है। उन्हें क्या फील्ड चाहिए इसे लेकर उनके अंदर स्थिति स्पष्ट है लेकिन जब कभी मुझे ये लगता है कि ये चीज सही नहीं है तो मैं उनसे बात करता हूं। लेकिन अधिकांश मौकों पर वो जो करना चाहते हैं करते हैं मेरा कोई ओपीनियन नहीं होता है।

सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं साहा

टीम के लिए शानदार विकेटकीपिंग कर रहे ऋद्धिमान साहा की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा, मैं हमेशा से मानता हूं कि जिन विकेटकीपर्स के साथ मैं खेला हूं वो उनमें से सर्वश्रेष्ठ हैं। राशिद खान और नूर अहमद की गेंदों को पिक कर पाना आसान काम नहीं है। जिस तरीके और जिस गति से वो गेंदबाजी करते हैं उसपर विकेटकीपिंग करना मुश्किल होता है। लोगों का लगता है कि विकेटकीपिंग थैंकलेस काम है। लेकिन वो विकेटकीपिंग करते हुए जो वैल्यू एड करते हैं वो अपना काम सटीक तरीके से करते हैं वो शानदार है। किसी को तो गेंद रोकनी होगी और वो उनका काम है।

शांत रहने की करता हूं कोशिश

मैदान पर टीम का माहौल बेहद शांत रहता है क्या आप शांत मिजाज के कप्तान हैं? इसके जवाब में हार्दिक ने कहा, हां मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं। अंतत: मैदान में हमें प्रोफेशनल खिलाड़ी बनना होता है। हम जबतक अपना काम कर रहे होते हैं बेहद शांत रहते हैं। लेकिन उसके बाद जब कभी हमारी मैदान से बाहर चर्चा होती है तो हम एक दूसरे को छेड़ते रहते हैं। भले ही वो कोच आशीष नेहरा ही क्यों ना हों। हम अच्छे लोग हैं लेकिन मैदान पर निर्दयी भी।

पिछले मैच में की भूल इस मैच में सुधारी

हार्दिक ने अपनी 15 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी के बारे में कहा, मैंने पिछले मैच में एक गलत निर्णय बल्लेबाजी के दौरान किया था। आज मेरे लिए आधा काम शुभमन गिल कर चुके थे। वहीं हमें पिछले मैच के बारे में सोचने का मौका भी मिला कि तब क्या हुआ था और मैं कभी भी जिम्मेदारी उठाने से भागा नहीं हूं। मैं जब गलती करता हूं उसे स्वीकार करता हूं। स्वीकार्यता आपके जीवन में सीखने की सबसे बड़ी कुंजी है। पिछले मैच में और आज जो कुछ हुआ वो मेरे लिए सीख है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited